Sapna Choudhary Biopic Announced: वर्तमान में शायद ही देशभर में ऐसा कोई शख्स होगा जो सपना चौधरी से परिचित ना हो. उन्होंने हरियाणवी इंडस्ट्री में ऐसी पहचान बनाई है जिनका हर कोई दीवाना है. सपना चौधरी को देखने के लिए लोगों की भीड़ एकदम पागल हो और दीवानी हो जाती है. क्या आपको पता है कि हरियाणवी डांसर सपना चौधरी की लाइफ पर अब एक बायोपिक का ऐलान किया है.

बायोपिक में सपना चौधरी के संघर्ष के बारे में जानकारी दी जाएगी. सपना चौधरी ने गरीबी के साथ-साथ लोगों की जली-कटी बातें सुनते हुए लगातार मेहनत की, जो हर किसी के लिए मिसाल बनी हुई हैं. उनकी बायोपिक को महेश भट्ट बना रहे हैं. जल्द ही बायोपिक को रिलीज कर दिया जाएगा. हाल ही में अब इसका एक टीजर रिलीज हुआ है. आप टीजर में देख सकते हैं कि रिलीज होते ही काफी व्यूज मिल चुके हैं.

सपना का टीजर आया सामने

हरियाणवी इंडस्ट्री में नाम रोशन करने वाली सपना चौधरी ने लिखा कि यह बायोपिक सिर्फ एक फिल्म नहीं है. यह मेरे संघर्षों, सपनों और उस रास्ते की परछाई है जैसे मैंने पार किया है. उन्होंने आगे लिखा कि चुनौती में आपका सपोर्ट मेरी ताकत बना रहा है. जैसे-जैसे मेरी कहानी स्क्रीन पर आ रही है. आपके प्यार और प्रोत्साहन की मुझे जरूरत होगी.

हरियाणवी डांसर ने पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है कि इस सफर का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद. मेरे साथ बने रहिए इस चैप्टर का अगला मोड आने तक इस टीजर में सपना चौधरी के अलग-अलग वीडियो क्लिप्स दिखाए गए और ये एक डॉक्युमेंट्री की तरह लग रही है. हालांकि, सपना चौधरी की फिल्म से जुड़ी और जानकारी के लिए थोड़ा इंतजार करने की जरूरत होगी. फिलहाल मैडम सपना का रिलीज डेट सामने नहीं आई है.

फटाफट जानिए कौन बना रहा बायोपिक

सपना चौधरी की बायोपिक महेश भट्ट के निर्देश में बनाई जा रही है. मैडम सपना’ को शाइनिंग सन स्टूडियो के तहत बनाने का काम किया जा रहा है. फिल्म को विनय भारद्वाज और रवीना ठाकुर ने प्रोड्यूस करने का काम किया गया है. फिल्म की स्टार कास्ट कौन-कौन होगी फिलहाल अभी इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है.

इसके साथ ही फिल्म की रिलीज भी तारीख सामने नहीं आई है. सपना चौधरी ने अपने एक पोस्ट में 2025 लिखा था. जानकारी के लिए बता दें कि सपना चौधरी के चाहने वाले लाखों में नहीं बल्कि करोड़ों में हैं जिन्हें देखने को लोगों की भीड़ पागल हो जाती है.

Latest News