Hair Care Tips: बच्चों से लेकर के बड़ों तक के बालों में लीखों का या जूं का हो जाना एक नार्मल प्रॉब्लम है. आमतौर पर ये समस्या किसी को भी हो सकती है, लेकिन सबसे मुश्किल की बात तो ये है कि एक बार जुएं या लीखे पड़ जाएं तो इनसे छुटकारा पाना बहुत ही मुश्किल का काम हो जाता है. वैसे तो भारतीय बाजारों में केमिकल युक्त कई सारे शैम्पू और क्रीम्स आती हैं जो दावा करती हैं कि बालों से जुएं को निकाल देंगी.

जुएं तो निकल जाएंगे लेकिन सबसे बड़ा प्रश्न तो यही उठता है कि फिर लीखों का क्या होगा. ये वापस से बड़े होकर फिर से जुआं बन जाएंगें. बस ऐसे में आज हम आपको कुछ आसान से उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप बड़े ही आसानी से लीखों से छुटकारा पा सकते हैं. वहीं, बालों की लीखें एकदम जड़ से साफ़ हो जाएंगी.

 

नारियल के तेल में कपूर मिला के करें उपाय

जुएं और लीखों की समस्या से परेशान हैं तो नारियल के तेल में थोड़ा सा कपूर मिला लेना है और कपूर को अच्छे से तेल में मिक्स कर लेना है. अब इसके बाद इसी तेल को बालों के जड़ों तक में अच्छे से लगा के मालिश का लेना है, उस जगह पर ज्यादा लगाएं जहाँ लीखें अधिक दिखाई दे रही हैं. एक घंटे तक लगभग लगा रहने दें, फिर बालों को अच्छे से धो लें किसी भी लाइट शैम्पू से. इसके बाद जूं वाली कंघी से लीखें और जुओं को निकाल लें.

गीले बालों को करें क्लीन

बालों से लीख और जुएं को निकालने के लिए जब भी बालों को धोएं या गीला करें तो उन्हें जूँ वाली कंघी से साफ़ करें. ध्यान में रहे कि बिलकुल गीले बाल नहीं होना चाहिए, इसके लिए बालों को धो के अच्छे से हल्का सा ड्राई करके अपने मनपसंद हेयर स्प्रे लगा के हाथों से उँगलियों को सुलझा लें, फिर जूं वाली कंघी से बालों को साफ़ करें. आप देखेंगें कि जुएं बड़े ही आसान तरीके से बाहर निकल आयेंगें.

विनेगर यानि कि शिरके का करें इस्तेमाल

क्या आपको पता है कि विनेगर या शिरके से भी बालों से जुएं और लीखों को साफ़ किया जा सकता है. इसके लिए करना कुछ नहीं है, बस हल्का विनेगर लेकर गुनगुने पानी में मिला लेना है और बालों को अच्छे से धो लेना है. फिर इसी पानी को सिर में डालकर बालों को अच्छे से गीला कर लेना है. इसे कुल 20-25 मिनटों तक छोड़ने के बाद अब बालों को सादे पानी से धो लेना है.

 

Latest News