New guidelines for Sukanya Samriddhi Yojana: बेटियों के भविष्य को उज्जवल बनाने के कई शानदार स्कीम चलाई जा रही हैं जो किसी बड़े तोहफे की तरह है. सरकार की सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश कर बेटियों को तगड़ी रकम मिलेगी, जो किसी सुनहरे ऑफर की तरह होगी. इस योजना से आपकी बेटी का नाम लिस्ट हैं तो अपडेट रहना जरूरी होगा, क्योंकि सरकार की तरफ से आए दिन नए-नए नियम बनाए जाते रहते हैं.

सरकार ने अब योजना से जुड़े कुछ नियमों में कुछ ऐसे नियम बदलाव कर दिए हैं, जो एक अगले महीने यानी एक अक्तूबर से लागू होने जा रहे हैं. सरकार की तरफ से क्या कुछ बड़े बदलाव कर दिए गए हैं, यह सब आप आराम से जानने का काम कर सकते हैं, जिससे किसी तरह की परेशानी नहीं होने वाली है. सुकन्या समृद्धि योजना से जुड़ा अपडेट जानने को ध्यान से पूरा आर्टिकल पढ़ना होगा.

वित्त मंत्रालय ने जारी किए दिशा-निर्देश

सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना से जुड़े नियमों को लेकर कुछ बड़े बदलाव करने का फैसला लिया है. वित्त मंत्रालय का मकसद पाई गई गलतियों को खत्म करना है. सरकारी दिशा-निर्देश में योजना के अनुसार, दादा-दादी के द्वारा ओपन कराए गए खातों से संबंधित अपडेट जारी करने का फैसला लिया है. सरकार के के निए नियमों की मानें तो ऐसे अकाउंट जो लड़की के मां-बाप या कानूनी अभिभावक या उनके कानूनी अभिभावक के नाम पर ट्रांसफर करने की जरूरत होगी.

इसके अलावा नए नियमों के अनुसार, केवल कानूनी अभिभावक या प्राक्रतिक माता-पिता ही योजना का अकाउंट क्लोज करवा सकते हैं. इसके साथ ही दादा-दादी से मां और बाप को पैसे ट्रांसफर करने के लिए आपको कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी. कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी, जिन्हें आप आराम से जान सकते हैं.

यह कागज होने जरूरी

इसमें सबसे पहले तो कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स होने जरूरी हैं. जैसे ओरिजनल अकाउंट पासबुक, लड़की का जन्म प्रमाण पत्र. लड़की के अभिभावक होने का प्रमाण पत्र, नए अभिभावक का आइडेंटिफिकेशन प्रूफ, एप्लीकेशन फॉर्म का होना बहुत ही जरूरी है. यह फॉर्म आपको उस डाकघर या बैंक से मिलेगा, जहां अकाउंट ओपन कराया गया है. ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू करने के लिए इसे भरकर जमा करने की आश्यकता होगी, जिससे किसी तरह की परेशानी नहीं होने वाली है.

Latest News