नई दिल्ली: दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सीएम अरविंद्र केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी दी है. सीबीआई के केस में कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है. ईडी के मामले में उन्हें पहले ही जमानत दे दी गई थी. कोर्ट के आदेश अब उनके जेल से निकलने का रास्ता बिल्कुल साफ हो गया है.

हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल को जमानत मिलना आम आदमी पार्टी के लिए राहत की खबर माना जा रहा है. जमानत देते समय केजरीवाल पर कुछ बंदिशे भी लगाई गई हैं. वे किसी फाइल पर हस्ताक्षर नहीं कर पाएंगे. इतना ही नहीं अपने केस से जुड़े मामले पर सार्वजनिक मंच या किसी टीवी चैनल में चर्चा भी नहीं कर सकेंगे.

Latest News