ITR Revised Return Filing 2024. देश में आईटीआर फाइल करने की लास्ट डेट 31 जुलाई 2024 थी, इसके बाद में आयकर विभाग के द्वारा जारी की है आंकड़ों के मुताबिक इस लास्ट डेट तक 7.28 करोड रुपए टैक्स पेयर ने अपना-अपना रिटर्न फाइल किया है। तो वही ऐसे लाखों टैक्स पेयर है जो कम देनदारी होने के वजह से भी ज्यादा का टैक्स कट जाता है। यहां पर आप को टैक्स रिंफड का ऑप्सन मिलता है।

जिससे अगर आप भी टैक्स रिफंड को लेकर इंतजार कर रहे हैं तो यहां पर जरूरी जानना यह है कि रिवाइज्ड रिटर्न कब भरना होता है इसके बारे में आयकर विभाग की ओर से क्या नियम बनाए गए हैं। क्योंकि देश में लोगों का मानना है, कि आईटीआई के तनाव पूर्ण प्रक्रिया है।

Read More:-PM Awas Yojan: बिहार में सपनों का घर दूर की कौड़ी! अब सामने आया प्रधानमंत्री आवास योजना में खास अपडेट

Read More:-लॉन्च से पहले New Royal Enfield Classic 350 की डिटेल्स आयी सामने, अभी खरीदने पे मिलेंगे काफी बेनिफिट्स

ईमेल आईडी पर आता है इंटीमेशन

तो वही यहां पर बता दें कि रिफंड की प्रक्रिया आगे बढ़ने पर यहां पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट सबसे पहले टैक्सपेयर्स को उनके रिटर्न की प्रोसेसिंग को लेकर जानकारी देता है। जिससे प्रक्रिया के तहत टैक्सपेयर्स की ईमेल आईडी पर इंटीमेशन भेजा जाता है, जिससे लोग अपने इस मेल आईडी पर चेक कर सकते हैं।

हालांकि यहां पर  जब टैक्सपेयर ने अपनी देनदारी से ज्यादा पैसा टैक्स के रूप में जमा हो तो डिपार्टमेंट की ओर से रिटर्न का पैसा वापस भेजा जाता है।

ऐसे कर सकते हैं रेक्टिफिकेशन रिक्वेस्ट फाइल

दरअसल आप किस कॉडिशन में रेक्टिफिकेशन रिक्वेस्ट फाइल कर सकते हैं, जिसके बारे में आप को बताते हैं, आयकर विभाग ऐसे टैक्सपेयर्स को इनकम टैक्स एक्ट सेक्शन 143 सब सेक्शन 1 के तहत लोगों को इंटीमेशन भेजा जाता है।

जिसमें देखना होता है, कि आयकर विभाग ओर से भेजी गई इस डिटेल में टैक्स की कैलकुलेशन सही नहीं है। अगर यहं पर आप को लगता है, कि इससे रिफंड ज्यादा होना चाहिए तो आप इनकम टैक्स एक्ट सेक्शन 154 के तहत रेक्टिफिकेशन रिक्वेस्ट फाइल कर सकते हैं।

Read More:-Weight Loss Tips: वजन को करना चाहते हैं कम तो जानिए कि एक दिन में कितनी रोटी होती है पर्याप्त!

Read More:-Fastag Sticker: कैसे बनता हैं नया फास्टैग स्टीकर, क्या होता है प्राइस, जानें पूरी प्रोसेस

इस रेक्टिफिकेशन रिक्वेस्ट करने का ऑप्सन मिलता है, यहांपर टैक्सपेयर्स आयकर विभाग के ई-फाइलिंग पोर्टल पर विजिट कर यहां पर बताए गए लिकं पर जाकर फाइल कर सकता है।

आप को यहां पर जरुरी जानकारी बता दें कि आयकर विभाग का कहना है, कि इंटिमेशन नोटिस को लेकर किसी तरह की गलती  हैं तो ई-फाइलिंग पोर्टल पर रिक्वेस्ट किया जा सकता है। जिससे यहां पर लोगों को सुविधा मिल रहा है।

तो वही यहां पर रेक्टिफिकेशन रिक्वेस्ट को सबमिट गलतियों को सुधारने पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का कहना है कि अपनी ओर से की गई किसी अन्य गलती के लिए रेक्टिफिकेशन रिक्वेस्ट का इस्तेमाल न करें। इस तरह की गलती के लिए रिवाइज्ड रिटर्न ही आप फाइल कर सकते हैं।

Latest News