पूरे उत्तर भारत में इस वक्त खूब बारिश हो रही है, लेकिन बारिश होने के साथ उमस भरी गर्मी भी बीच-बीच में पड़ती रहती है। ऐसे में लोग अपने घरों में इस मौसम में भी एसी का इस्तेमाल खूब कर रहे हैं। गर्मी भी इस बार खूब पड़ी थी वो भी अप्रैल के महीने से ही। ऐसे में लम्बे समय तक ऐसी के इस्तेमाल किए जाने से एसी खराब होने का या डैमेज होने का खतरा भी दो गुना तक अधिक बढ़ जाता है। कई बार ऐसा होता है कि गैस तक खत्म हो जाती है, जिसे फिर से रिफिल करवाना पड़ता है।

AC में गैस खत्म होने की होने लगती है बड़ी प्रॉब्लम

जब भी AC की सर्विसिंग करवाते हैं तो अक्सर उस समय एक बड़ी प्रॉब्लम आ जाती है और वो होती है गैस के खत्म हो जाने की। इसके बाद जो भी AC को ठीक करने यानी रिपेयर करने के लिए आए होते हैं, वे एक्स्ट्रा चार्जेस लेने लग जाते हैं। इसलिए आप जब भी एसी में गैस रिफिल करवाएं, तो इस बात को जरूर ध्यान में रखें कि बाजार में AC रिफिल होने का क्या प्राइस चल रहा है, उसे जरूर चेक कर लें। क्यूंकि अगर घर आकर रिपेयर करने वाले आपसे ज्यादा पैसा वसूलें तो इसके बारे में आपको पहले से ही जानकारी हो।

दो तरीकों की होती है गैस

AC जब भी चलाते हैं तो उसके साथ कूलिंग कॉयल को चेक करने की भी बहुत ही ज्यादा आवश्य्कता होती है। ध्यान में रहे कि अगर कूलिंग कॉयल में बर्फ नहीं जम रही है तो बहुत ही ज्यादा चान्सेस है कि आपके AC से गैस नहीं निकली है। ये शायद आपको नहीं पता होगा कि AC में दो तरीके की गैस होती हैं एक होती है R 32 और दूसरी होती है R 410। लेकिन आजके समय ज्यादातर AC में R32 गैस का यूज़ किया जाता है।

टोटल आता है कितना खर्चा

अगर आप AC सर्विस सेंटर पर जाते हैं तो लगभग 1500 से लेकर के 2500 रुपयों तक के गैस को रिफिल करवा सकते हैं या समझ लीजिए कि 100 -200 रुपये ही बस और ज्यादा खर्च करने पड़ सकते हैं। वहीं, बता दें कि गैस रिफिलिंग का चार्ज AC में होने वाले लीकेज पॉइंट में भी पूरी तरह से निर्भर करता है। इसके अलावा अगर कोई 3000 हजारों रुपयों तक ता इससे ज्यादा का चार्ज कर रहा है तो समझ लीजिए कि आपको अच्छे से ठगा जा रहा है।

AC की सर्विस

गर्मी के मौसम से ज्यादा बारिश के सीजन में AC चलाते वक्त सावधानी बरतने की बहुत ही ज्यादा आवश्य्कता होती है। बहुत सारे लोगों को दरअसल ये जानकारी नहीं होती है कि तक़रीबन कितने समय के बाद AC की सर्विसिंग करवानी चाहिए। तो उनके लिए बताते चलें कि साल में दो बार तो एसी की सर्वसिंग करवा ही लेनी चाहिए। इससे AC प्रॉपर तरीके से वर्क करता है।

Latest News