Ishan Kishan: भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक ईशान किशन (Ishan Kishan) ऑस्ट्रेलिया के साथ साल 2023 में हुई टी20 सीरीज में आखिरी बार भारतीय जर्सी में दिखाई दिए थे। उसके बाद से अभी तक उन्हें एक भी बार प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनने का मौका नहीं मिला है और बीते कुछ समय से तो वह टीम में भी दिखाई नहीं दे रहे हैं।

लेकिन अब उनकी किस्मत बदल गई है और वह भारतीय टीम में फिर से वापसी करने जा रहे हैं। आइए जानते हैं कि आखिर सारा माजरा क्या है और ईशान किशन (Ishan Kishan)कब भारतीय टीम में दिखाई दे सकते हैं।

Ishan Kishan के लिए आई बड़ी खबर

दरअसल, साल 2023 में अंत में ऑस्ट्रेलिया के साथ हुई टी20 सीरीज में ईशान किशन (Ishan Kishan) आखिरी बार भारतीय टीम के लिए खेलते दिखाई दिए थे और उन्होंने ठीक-ठाक प्रदर्शन भी किया था। लेकिन उसके बाद उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया जा रहा था, जिसके वजह से मानसिक तनाव होने के कारण वह ब्रेक पर चले गए थे और इसके बाद कुछ कंट्रोवर्सी में घिरने के चलते वह टीम से ड्रॉप कर दिए गए थे।

मगर घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के बाद उनकी किस्मत चमक गई है और मैनेजमेंट उन्हें आगामी बांग्लादेश टी20 सीरीज (Bangladesh T20 Series) में मौका दे सकती है।

बांग्लादेश टी20 सीरीज में दिखाई दे सकते हैं ईशान किशन

बता दें की टीम इंडिया (Team India) को अक्टूबर के महीने में बांग्लादेश टीम के साथ तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसके लिए बीसीसीआई (BCCI) टीम का ऐलान इस महीने के अंत तक कर सकती है। मगर उससे पहले आई पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार ईशान किशन (Ishan Kishan) की टीम इंडिया में फिर से वापसी हो सकती है और उन्हें ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की जगह मौका दिया जा सकता है।

ऐसे में यह ईशान किशन (Ishan Kishan) और उनके फैंस के लिए काफी बड़ी खुशखबरी है। हालांकि जब तक बीसीसीआई आधिकारिक तौर पर टीम का ऐलान नहीं कर देती कुछ नहीं कहा जा सकता। मालूम हो कि भारत बनाम बांग्लादेश टी20 सीरीज (IND vs BAN T20 Series) का आगाज 6 अक्टूबर से होने जा रहा है।

यह भी पढ़ें: फैंस के लिए आई बुरी खबर, क्रिकेट मैदान पर वापसी नहीं कर सकेंगे मोहम्मद शमी

Latest News