LIC Unclaimed Amount.देश में बीमा सेक्टर में दशकों से काम कर रही भारतीय जीवन बीमा निगम यानी कि एलआईसी है। जो बच्चों, बुजुर्ग, युवाओं से लेकर सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए जबरदस्त इंश्योरेंस प्लान संचालित कर रही है। लेकिन एलआईसी के पास ऐसे करोड़ों रुपए का पैसा पड़ा है जिसे अनक्लेमड अमाउंट के तौर पर जाना जाता है। जब किसी पैसे को लेने का कोई हकदार नहीं मिलता है, तो यहां पर अनक्लेड अमाउंट मान लिया जाता है।

ध्यान देने वाली बातें हैं कि आज के इस आर्थिक युग में लोग अपने विभिन्न जरूरत के चलते एलआईसी के उत्पाद खरीद लेते हैं। जिनका प्रीमियम योजना के समयानुसार अलग-अलग होता है। जो ज्यादातर स्कीम लंबे समय की होती है। यहां पर मासिक, तिमाही, छमाही और सालाना प्रीमियम जमा करने का ऑप्शन मिलता है।

Read More:-BSNL ने दी पुरे देशभर के ग्राहकों को एक बड़ी खुशखबरी, 15 अगस्त को करने वाला है एक बड़ा ऐलान जान ले

Read More:-Sara Ali Khan ने एक्स बॉयफ्रेंड को लकेर कहा कि वो तो ‘हर किसी का एक्स है’, एक्ट्रेस ने कब और किसके लिए कहा, जानिए!

एलआईसी कंपनी के पास है करोड़ो का अनक्लेम अमाउंट

ऐसे कई पॉलिसी होल्डर है जो अपनी विभिन्न समस्याओं के चलते प्रीमियम जमा नहीं कर पाते हैं। और पॉलिसी को सरेंडर भी नहीं करते हैं ऐसे में इस कंडीशन में एलआईसी कंपनी के पास आपका पैसा जमा रहता है। एलआईसी के खास नियम के अनुसार यहां पर पॉलिसी धारक का जमा पैसा एक निश्चित समय तक कोई दावा नहीं करता है तो इस अनक्लेम अमाउंट मान लिया जाता है।

बैंक में इस तरह का अनक्लेम अमाउंट पड़ा है, तो वही एलआईसी के पास भी ऐसा करोड़ों का अमाउंट पड़ा है जिसका कोई दावेदार नहीं है। लेकिन ध्यान देने वाली बात है एलआईसी अनक्लेम अमाउंट को चेक करने के लिए सहुलियत देता है।

अगर आप इस इस तरह का लगता है कि आपके परिवार ने किसी समय पॉलिसी कराई है और इसका प्रीमियम न भरने के वजह या फिर किसी तरह समस्या आ गई है। तो आप यहां पर आसानी से ऑनलाइन तरीके से एलआईसी के पॉलिसी के अनक्लेम्ड राशि को चेक कर सकते हैं।

 Read More:-IED BLAST: सुकमा में नक्सलियों की बड़ी साजिश, IED ब्लास्ट में एक महिला की मौत, मचा हड़कंप

Read More:-निकोलस पूरन का द हंड्रेड में बड़ा धमाका, 113 मीटर का छक्का जड़कर उड़ाए सबके होश

घर बैठे ऐसे चेक करें Unclaimed Amount

  • लोग अनक्लेम अमाउंट चेक करने के लिए आपको एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • अब यहां पर सबसे नीचे आएं जिसमें दिए गए अनक्लेम अमाउंट पर क्लिक करें।
  • इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा।
  • यहां पर पॉलिसी नंबर, पॉलिसीहोल्डर का नाम, जन्मतिथि और पैन कार्ड नंबर की जानकारी भरें।
  • आप को सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा। आप के सबमिट पर क्लिक करते ही दिख जाएगा।
  • अगर आपको पैसा दिख रहा हैं, तो एलआईसी क्‍लेम करने की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

जानकारी के लिए आप को बता दें, कि देश में IRDAI का सभी इंश्योरेंस कंपनियों ने नियम बनया कि बीमा कंपनी अपने पोर्टल पर बिना दावे के खाते और पैसे के बारे में पूरी जानकारी देंगी, जिससे ग्राहक इस सुविधा का लाभ ले सकें।

Latest News