Rohit Sharma Will Remain in Mumbai Indians: भारतीय क्रिकेट टीम अपनी मेजबानी और रोहित शर्मा की कप्तानी में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज का आगाज करने जा रही है. दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 19 सितंबर 2024 से खेला जाना है. टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले चर्चा आईपीएल के 18वें संस्करण की हो रही है.

आईपीएल ऑक्शन से पहले अब फ्रेंचाइजी अपने खिलाड़ियों की रिटेन और रिलीज की लिस्ट जारी करेंगी. इन लिस्ट में कुछ ऐसे नाम होंगे, जो चर्चा का विषय बने हुए हैं. साल के आखिरी महीने दिसंबर में मेगा ऑक्शन भी होना है. इस बीच मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है.

मुबई इंडियंस अब रोहित शर्मा को रिलीज नहीं करने वाली है. वे अगले सीजन में भी मुंबई इंडियंस का हिस्सा बने रहेंगे, जो फैंस के लिए राहत की बात है. हालांकि, अभी आधिकारिक रूप से तो कुछ नहीं कहा गया है.

Read More: Oneplus 12 सीरीज के इस स्मार्टफोन की कीमत हुई सस्ती, 6.78-इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ मिलता है धांसू कैमरा

Read More: CHEAP FLIGHT TICKET BOOKING: 150 रुपये में कर सकते हैं हवाई सफर, जानिए इस रूट का किराया है कितना सस्ता?

मुंबई इंडियंस के साथ बने रहेंगे रोहित शर्मा

चर्चा थी की मुंबई इंडियंस आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस रोहित शर्मा को रिलीज कर सकती है, लेकिन जानकर खुशी होगी कि ऐसा नहीं होने वाला है. एक मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मुंबई इंडियंस ने सवाल के जवाब में साफ कर दिया है कि रोहित शर्मा फ्रेंचाइजी के साथ जुड़े रहेंगे. टीम उन्हं रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट में रखेगी.

कुछ दिन पहले खबर आई थी कि रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस से बाहर हो जाएंगे, लेकिन अब ऐसी अफवाहों पर मुंबई इंडियंस ने कुद ही पूर्ण विराम लगा दिया है. मुंबई इंडियंस ने कहा कि रोहित शर्मा नहीं छोड़ रहे हैं, वह परिवार का अहम हिस्सा हैं. रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि रोहित शर्मा और मुंबई इंडियंस के बीच बात फाइनल हो चुकी है. हिटमैन मुंबई इंडियंस के साथ ही बने रहेंगे, जो किसी गुड न्यूज की तरह है.

रिटने खिलाड़ियों की लिस्ट में कौन से नाम होंगे शामिल

मुंबई इंडियंस के रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट में कुछ नाम तो बिल्कुल तय माने जा रहे हैं. इसमें सबसे पहले रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, सूर्य कुमार यादव और जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल है. हालांकि कुछ टीमों ने मांग की है कि रिटेन करने वाले खिलाड़ियों की संख्या को बढ़ाया जाए. कुछ दिन पहले खबर थी कि आईपीएल में 5 खिलाड़ियों को रिटेन करने पर एक राय हो गई है, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. इसका आधिकारिक रूप से ऐलान नहीं हो सका है.

Latest News