दुनिया की सबसे बड़ी मोबाईल कंपनी में से एक एप्पल जिसके latest version फोन का लोग बेसब्री से इंतजार करते रहते है, उसने अपना नया फोन iphone 16 का pre booking आज से चालू कर दिया है । कंपनी ने i phone  16 के चार model को लॉन्च कर दिया है । जिसमें iphone 16, iphone 16 plus, iphone 16 pro और iphone 16 pro max है । बता दें ki कंपनी ने इस फोन में कई सारे अड्वान्स फीचर्स दिए है, जिसकी बदौलत इसके मोबाईल जगत का नया क्रांति बताया जा रहा है । 

अगर इसकी कीमत की बात की जाए तो iphone 16 और iphone 16 प्लस की  कंपनी के पिछले मॉडेल आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस की तरह  ही रहने वाली है। जबकि आईफोन 16 pro और iphone 16 pro max की कीमत आईफोन 15 pro और iphone 15 pro max से 15 हजार रुपये कम बताया जा रहा है । 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपने official website पर इस नए version के लॉन्च होने के बाद iphone 14 और iphone 15 की कीमत में भी कटौती करने की घोषणा की है । आपको बता दें कि एप्पल का ये पुराना फॉर्मूला रहा है । जब भी कंपनी कोई नया version लॉन्च करती है, पिछले version को सस्ता कर दिया जाता  है । 

आज यानि 13 सितंबर को साढ़े पाँच बजे शाम से कंपनी इसका pre order लेना शुरू कर देगी । तो अगर आपको भी अपने लिए नए वर्ज़न का iphone चाहिए तो आप इसे बुक कर सकते है । इसे आप एप्पल के official साइट पर जाकर बुक कर सकते है । कंपनी 20 सितंबर से फोन की शिपिंग शुरू कर देगी । 

 

Latest News