Railway Super App: भारतीय रेलवे की तरफ से यात्रियों को काफी सारी सुविधाएं दी जा रही हैं। इन सुविधाओं को और भी शानदार बनाने के लिए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के द्वारा एक सुपर ऐप डिजाइन किया जा रहा है। इस ऐप के आने के बाद एक ही जगह पर काफी सारी सुविधाएं मिल सकेंगी। अक्सर यात्रियों को एक काम करने के लिए अलग-अलग पोर्टल पर जाना पड़ता है। नया सुपर ऐप रेलवे की काफी सारी सुविधाओं को एक ही जगह पर पेश कराने का काम करेगा।

इसे भी पढ़ें: Maruti suzuki s presso: कातिलाना लुक से सबको मदहोश कर रही यह s presso

इसे भी पढ़ें: Maruti alto K10: जल्द ही लॉन्च होने जा रहा है इस गाड़ी का नया एडिशन जाने सब कुछ

रिपोर्ट के मुताबिक रेल मंत्री ने बहराल ऐप के बार में ज्यादा नहीं बताया है लेकिन ये ऐप सभी सुविधाओं का लाभ एक ही जगह पर देगा। यानि कि रेल से जुड़े सभी काम एक ही जगह पर कर सकेंगे। यानि कि अलग-अलग वेबसाइट पर नहीं जाना पड़ेगा। रेलवे के इस नए सिस्टम से काफी सहूलियत मिलेगी।

रेल मंत्री ने कहीं ये बात

सुपर ऐप को लेकर रेल मंत्री ने कहा कि सरकार के द्वारा यात्रियों की सुविधा को अच्छा काम किया जा रहा है। यात्रियों को जो भी चाहिए उनको उस सुपर ऐप पर मिलेगा। हमारे द्वारा 5300 किमी तक का रूट तैयार कर लिया गया है। जो कि स्विटजरलैंड के पूरे रेल नेटवर्क के बराबर है। इसको लेकर काफी जोरों से काम चल रहा है।

कम हुई दुर्घटनाएं

रेल मंत्री ने मुताबिक पूरे एक दशक में पहले सालाना 171 रेल दुर्घटनाएं होती थी। लेकन मौजूदा आंकड़ों के मुताबिक इसमें 80 फीसदी की कमी आई है। बहराल रेल मंत्रालय के द्वारा ग्राहकों के स्ट्रक्चर में बदलाव किया जा रहा है। जिससे कि हादसे पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जा सके। इसके लिए 10 हजार ट्रेनों में कवच सिस्टम इस्ट्रॉल किया जा चुका है। जिससे हादसें रोकने में मदद मिलती है।

इसे भी पढ़ें: Maruti alto 800: लॉन्च डेट हुई कन्फर्म जल्द ही एंट्री मारने वाली है मारुति की चहेती गाड़ी

इसे भी पढ़ें: Hyundai venue N line: maruti कम्पनी की brezza का जीना हराम कर के रखी है यह गाड़ी

कम पैसे में 1000 किमी तक कर सकते हैं सफर

रेल मंत्री के अनुसार, हमारे द्वारा सुविधाओं को बढ़ाने के साथ में रेल किराया भी कम किया जा रहा है। इसके लिए अमृत भारत ट्रेनों को संचालित किया गया है। इसमें मात्र 400 रुपये में 1 हजार किमी तक का सफर तय कर सकते हैं। वहीं वंदे भारत ट्रेन को ग्लोबल स्तर पर तारीफ मिली है। काफी सारे देशों में इस ट्रेन की मांग है।

Latest News