देश में नई एसयूवी खरीदने वाले ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। मार्केट में एक नहीं दो नहीं बल्कि 4 जबरदस्त एसयूवी लॉन्च होने वाली है। जिसका डिजाइन और फीचर्स शानदार होगा। इनमें इलेक्ट्रक कार भी होगी और पहले से मौजूद गाड़ियों के नए मॉ़डल है। बता दें कि इस लिस्ट में महिंद्रा,रेनॉल्ट, हुंडई और टाटा जैसी कंपनियां जल्द ही अपनी नई कॉम्पैक्ट SUV ला रही है।
दरअसल ऑटोमोबाइल कंपनियां लगातार अपने पोर्टफोलियो को मजबूत कर रही है, जिससे ग्राहकों को लुभाने के लिए मौजूदा नए मॉडल्स पेश कर रही हैं। अब आप को शानदार एसयूवी खरीदने का मौका मिलेगा।
EV अवतार में आ रही महिंद्रा XUV 3XO
देशी कार मेकर कंपनी महिंद्रा अपने इलेक्ट्रिक गाड़ियों को पोर्टफोलियो बढ़ा रही है, जिससे कंपनी नई इलेक्ट्रिक SUV XUV 3XO EV लॉन्च करेगी। यह एसयूवी महिंद्रा XUV400 से कम बजट वाला इलेक्ट्रिक वर्जन होगा, जो मार्केट Tata Punch EV को सीधी टक्कर देगा। यह EV सिंगल चार्ज में लगभग 400 किमी की रेंज दे सकती है। हालांकि अभी इस ईवी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं सामने आई है, कंपनी इसे टेस्ट कर रही है, जिसका काम लगभग पूरा हो चुका है।
रेनॉल्ट किगर फेसलिफ्ट
कम बजट और बंपर फीचर्स की चाहत रखने वाले ग्राहकों के लिए खुशखबरी है, क्योंकि रेनॉल्ट अपनी पॉपुलर और बजट-फ्रेंडली SUV किगर का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च करने वाला है। नई कार में अपडेट एक्सटीरियर डिजाइन, प्रीमियम इंटीरियर और नए फीचर्स देखने को मिलेंगे। नई मॉडल में पहले वाले ही इंजन और पावरट्रेन रहेंगे। बता दें कि रेनॉल्ट किगर फेसलिफ्ट को कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। जिसे 2025 के लास्ट महीने में लॉन्च किया जा सकता है।
हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट
मार्केट में हुंडई वेन्यू की बादशाहत कायम है, जिससे कंपनी इसका हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट मॉ़डल ला रही है। कंपनी इस बेस्ट-सेलिंग SUV को सितंबर 2025 के आसपास में लॉन्च कर सकती है। नए कार के मॉडल में ग्रिल, हेडलैंप और बंपर डिजाइन को अपडेट किया गया है, कार के इंटीरियर में नए टेक्नोलॉजिकल फीचर्स और बेहतर अपहोल्स्ट्री दिख सकती है। हालांकि पावरट्रेन में बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है।
टाटा पंच फेसलिफ्ट
टाटा मोटर्स की सस्ती और टॉप सेलिंग कार Tata Punch है, जिससे नए ग्राहक बजट तैयार कर लें क्योंकि कंपनी इसका फेसलिफ्ट वर्जन में पेश करने की तैयारी कर रही है। जिसमें न्यू एक्सटीरियर डिजाइन के साथ ज्यादा प्रीमियम इंटीरियर बनाया जा रहा है। लोगों को इससे लक्जरी कार जैसी फीलिंग आए। हालांकि इसके पावरट्रेन में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, मौजूदा पेट्रोल इंजन में लॉन्च होगी। कंपनी की सस्ती कार को काफी सफलता मिली है। जिससे 2025 Tata Punch लॉन्च होने के बाद में कंपनी की बाजार में पकड़ और मजबूत होगी।