नई दिल्लीः अगर आप क्रिकेट के फैंस हैं तो आपको ऐसी कई नियम मालूम होंगे। जिससे क्रिकेट को देखना और समझना दिलचस्प हो जाता है। देश में गली, मोहल्ले, मैदान में क्रिकेट खेलते हुए लोग मिल जाते हैं। हालांकि कुछ जरूरी नियमों को नहीं जानते हैं तो कोई जानते भी है। जिसमें से हम आपको टेस्ट क्रिकेट में वाइड गेंद पर क्या नियम होता है और अंपायर वाइड गेंद करार देता है इसे जरूरी इससे जुड़े नियम बता रहे हैं।
आप को बता दें कि वन डे मैच मे सीमित ओवरों का क्रिकेट होता है और टेस्ट मैच कई ओवर का होता है। जिसमें सीधे-सीधे तो ओवर की असमानता होती है। हालांकि यहां पर असमानता का नियम वाइड बॉल को लेकर भी है। बता दे की वन डे मैच में वाइड बॉल का नियम काफी सख्त है। हालांकि टेस्ट मैच में इस मामले में कम सख्त बरती जाती है। जिससे आप को कई बार देखने को मिला होगा कि लेग साइट पर गेंद होने पर अंपायर वाइड गेंद करार नहीं देता है।
वाइड गेंद पर ये है खास नियम
दरअसल आप को बता दें कि क्रिकेट में व्हाइट बॉल सफेद रेखा स्टंप्स से करीब 89 सेंटीमीटर की दूरी पर होती है, और वहां कुछ दूरी पर रिटर्न क्रीज होती है। हालांकि टेस्ट मैचों में वाइड बॉल के लिए पिच पर सफेद रेखा नहीं खींची जाती है। आप को यहां पर केवल रिटर्न क्रीज वाली सफेद रेखा देखने को मिलती है। टेस्ट मैच में अंपायर वाइड तभी देता है जब गेंद बल्लेबाज की पहुंच से ज्यादा दूर हो। तो वही एकदिवसीय मैच और टी20 मैचों में वाइड गेंदों करार देने पर ज्यादा का प्रभाव होता है। चो टेस्ट मैचों में एक्स्ट्रा रनों से ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ता है। जिसमें कई ओवर का खेल होता है।
तो वही यहां पर जब कोई गेंदबाज रिटर्न क्रीज से बाहर गेंद फेंक देता है, तो अंपायर वाइड गेंद करार देता है। वहीं गेंद अगर रिटर्न क्रीज के अंदर से जा रही है। लेकिन बल्लेबाज की पहुंच से काफी दूर है, तो भी उसे वाइड गेंद होगी।
क्रिकेट में होते हैं इतने नियम
आप को पता है कि क्रिकेट में कितने नियम होते है। जिससे किस टीम में कितने खिलाड़ी खेलते है, कब नो-बॉल होगी, अंपायर के नियम होगा। बता दें कि इन सभी नियम को मिला कर आधिकारिक तौर पर क्रिकेट में कुल 42 तरह नियम होते हैं। जिसे फॉलो करना होगा।