MG की नई Luxury MPV भारत में 21 जुलाई को होगी लॉन्च: जानें सभी डिटेल्स

भारतीय MPV मार्केट में एक नया बादशाह जल्द आने वाला है! MG Motor अपनी लग्ज़री MPV MG M9 को 21 जुलाई 2025 को भारत में लॉन्च करने जा रहा है। यह इलेक्ट्रिक MPV कार्निवल और वेलफायर जैसे कार को टक्कर देगी लेकिन अपने इलेक्ट्रिक अंडरपिनिंग्स की वजह से इसका कोई सीधा टक्कर नहीं होगा। अगर आप भी अल्ट्रा-प्रीमियम MPV की तलाश में हैं तो यह आपके लिए है!

Read More – iphone जैसे लुक के साथ धूम मचाने आ रहा है Vivo का यह नया स्मार्टफोन: मिलेगा सुपरफास्ट चिपसेट और 6500mAh बैटरी

बुकिंग

MG M9 की बुकिंग्स पहले ही शुरू हो चुकी हैं, जिसके लिए आपको ₹51,000 की टोकन अमाउंट देनी होगी। इसे MG के प्रीमियम ‘MG Select’ नेटवर्क के जरिए बेचा जाएगा। इसकी एक्सपेक्टेड एक्स-शोरूम कीमत ₹90 लाख से ऊपर हो सकती है, जो इसे भारत की सबसे महंगी MPV में से एक बना देगी।

डिज़ाइन

MG M9 की लंबाई 5,270 mm और व्हीलबेस 3,200 mm है, जो इसे भारत की सबसे लंबी MPV में से एक बनाती है। यह कार्डिफ ब्लैक, ल्यूमिनस व्हाइट और मिस्टिक ग्रे जैसे तीन शानदार कलर ऑप्शंस में मौजूद होगी। इसमें पैनोरमिक सनरूफ, पावर-ऑपरेटेड स्लाइडिंग रियर डोर्स, 64-कलर अंबिएंट लाइटिंग और प्रीमियम अलॉय व्हील्स मिलेंगे।

MG M9 MPV debuts at Bharat Mobility Expo, launch set for March 2025 | News  - Business Standard

इंटीरियर

इसका इंटीरियर एक फाइव-स्टार होटल सुइट जैसा लगता है! सेकंड रो को खास तौर पर ज्यादा स्पेसियस बनाया गया है। फीचर्स देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा। इसमें 16-way एडजस्टेबल सीट्स, 12-स्पीकर प्रीमियम ऑडियो सिस्टम, प्योर ब्लैक और कॉन्यैक ब्राउन अंदरूनी ट्रिम ऑप्शंस और मैसिव टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा।

बैटरी

MG M9 पूरी तरह इलेक्ट्रिक MPV है, जिसमें फ्लोर के नीचे 90 kWh की बैटरी पैक लगी है। यह 245 bhp पावर और 350 Nm टॉर्क पैदा करती है जो इसे भारी-भरकम बॉडी के बावजूद स्मूद परफॉरमेंस देगी।

Read More – धूम मचाने लॉन्च हुआ TVS Apache की नई बाइक: मिलेगा नए फीचर्स और बेहतर परफॉरमेंस \

सेफ्टी फीचर्स

  • 7 एयरबैग्स
  • 360-डिग्री कैमर
  • ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम)
  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC)
  • ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक्स