अगर आपको लगता था कि इलेक्ट्रिक कारें सिर्फ पर्यावरण के लिए अच्छी हैं पर परफॉर्मेंस में पेट्रोल-डीजल को टक्कर नहीं दे सकतीं, तो MG Cyberster आपकी सोच बदलने वाला है! यह भारत की पहली फुल-इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स रोडस्टर कार है जो 510 PS पावर के साथ सिर्फ 3.2 सेकंड में 0-100 km/h की रफ्तार पकड़ लेती है। तो चलिए, जानते हैं कि यह कार क्या-क्या खासियतें लेकर आई है।
Read More – चोट के बाबजूद खेले Rishabh Pant, अब क्रिकेट के इन दिग्गजों ने बांधे तारीफों के पुल
कीमत
सबसे पहले बात करे इसके कीमत की तो MG Cyberster को भारत में MG Select प्रीमियम डीलरशिप के जरिए बेचा जाएगा। जिन ग्राहकों ने पहले से बुकिंग करा रखी है उन्हें यह कार 72.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में मिलेगी जबकि नए बुकिंग्स के लिए कीमत 74.99 लाख रुपये रखी गई है।
कंपनी ने 10 अगस्त 2025 से इसकी डिलीवरी शुरू करने का ऐलान किया है। इस कीमत में 3.3 kW पोर्टेबल चार्जर और 7.4 kW वॉल बॉक्स चार्जर भी शामिल हैं।
डिजाइन
अब बात करे इसके डिज़ाइन की तो MG Cyberster का डिजाइन क्लासिक MGB रोडस्टर से मिलता जुलता है, लेकिन इसे पूरी तरह मॉडर्न और फ्यूचरिस्टिक अंदाज में डिजाइन किया गया है। कार का एरोडायनामिक डिजाइन 0.269 Cd के ड्रैग Coefficient के साथ बेहद हवादार है।
सबसे खास हैं इसके स्किसर स्टाइल के दरवाजे जो ऊपर की तरफ खुलते हैं, जो इसे सुपरकार जैसा लुक देते हैं। फ्रंट में एग्रेसिव लाइट्स और मस्कुलर बॉडी लाइन्स इसकी स्पोर्टी पर्सनैलिटी को और बढ़ाते हैं।
परफॉर्मेंस
MG Cyberster में ट्विन इलेक्ट्रिक मोटर्स और ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम दिया गया है जो 510 PS की शानदार पावर और 725 Nm का टॉर्क पैदा करता है। यह कार सिर्फ 3.2 सेकंड में 0-100 km/h की रफ्तार पकड़ लेती है। 77 kWh की बैटरी जो की 580 km की रेंज देने का काम करती है।
फीचर्स
अगर बात करे इसके फीचर्स की तो इंटीरियर में Cyberster एक ट्रिपल-स्क्रीन कॉकपिट, डायनामिका सूड और वीगन लेदर अपहोल्स्ट्री, बोस ऑडियो सिस्टम और रीजेनरेटिव पैडल शिफ्टर्स जैसे प्रीमियम फीचर्स ऑफर करता है।
Read More – दुनिया का सबसे महंगा आम उगाकर भी नहीं बेचता है ये किसान, वजह जानकर हर जाएगें हैरान!
वही सेफ्टी के मामले में इसे ADAS लेवल 2 सुइट, रियल-टाइम ड्राइवर मॉनिटरिंग और बेस्ट-इन-क्लास रोलओवर प्रतिरोध के लिए H-फ्रेम स्ट्रक्चर मिला है। MG पहले मालिक को लाइफटाइम बैटरी वारंटी और कार पर 3 साल/अनलिमिटेड किमी की वारंटी दे रहा है।