8th Pay Commission: 8वें वेतन आयोग से कैसा रहेगा सैलरी स्ट्रक्चर? कितनी सैलरी बढ़ने की संभावना

8th Pay Commission: 8वां वेतन आयोग को लेकर केंद्रीय कर्मचारियों के बीच काफी चर्चा हो रही है। जाहिर है कि कर्मचारियों को अपनी सैलरी बढ़ने का इंतजार है। ऐसे में कर्मचारियों के मन में यही सवाल है कि सरकार 8वें वेतन आयोग को कब लागू करेगी। खबरों की मानें तो सरकार 8वां वेतन आयोग अलगे साल लागू कर सकती है। हालांकि अभी इसके बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। आइए जानते हैं कि नया आयोग आने के बाद सैलरी में कितना बदलाव होगा। चलिए इसे ठीक समझते हैं।

8th Pay Commission

सरकारी कर्मचारियों की सैलरी हर साल नए वेतन आयोग के अनुसार बधाई जाती है। अभी तो 7वां वेतन आयोग है, लेकिन जल्द ही 8वां वेतन आयोग जल्द ही लागू किया जा सकता है। रिपीर्टस की मानें तो इसपर काफी समय चर्चा चल रही है और काम भी हो रहा है। जैसे ही नया आयोग लागू होगा वैसे ही सैलरी में बंपर बढ़ौतरी देखने को मिलेगी।

न्यूनतम बेसिक पे कितना बढ़ेगा?

अभी 7वें वेतन आयोग के अनुसा बेसिक पे 18,000 रुपये है। वहीं इसे फिटमेंट फैक्टर के जरिए तय किया जाएगा। माना जा रहा है कि 8वें वेतन आयोग के तहत फिटमेंट फैक्टर 2.86 या इससे ज्यादा हो सकता है। ऐसे में बेसिक पे 51,000 हो सकती है।

उदहारण से समझें तो, अगर बेसिक पे 18,000 रुपये है तो कुल सैलरी 31,500 रुपये होती है। इसमें डीए (DA) 6120 रुपये और HRA करीब 4,320 रुपये होगा। अब अगर बेसिक पे 51,000 रुपये हो जाता है तो कुल सैलरी 89,000 रुपये होगी। इसमें डीए (DA) 17,340 रुपये और HRA करीब 12,240 रुपये होगा। इस हिसाब कुल बढ़ौतरी 2.8 गुना हो जाएगी।

सैलरी स्ट्रक्चर में क्या बदलाव होगा?

बेसिक पे पर असर पड़ेगा।
साथ ही DA, HRA, TA जैसे अलाउंस में भी बढ़ौतरी होगी।
नया बेसिक पे आते ही महंगाई भत्ता जीरो से शुरू किया जाएगा।
पेंशनर्स को भी इसका फायदा मिलेगा, क्योंकि पेंशन को बेसिक पे पर तय किया जाता है।
क्लास-1 अधिकारी, क्लर्क, चपरासी आदि सभी के सैलरी स्ट्रक्चर में बदलाव आएगा।

अलग-अलग पदों पर अनुमानित नई बेसिक पे

चपरासी/लेवल-1 पर बेसिक पे 51,000 रूपये होगी। क्लर्क का बेसिक पे 55,000 से 65,000 रुपये के बीच होगी। ग्रुप B अधिकारी का बेसिक पे 70,000 रुपये से 90,000 रुपये के बीच होगी। सीनियर ऑफिसर/लेवल-10+ का बेसिक पे 1,00,000 या इससे ज्यादा होगा।

8वां वेतन आयोग लागू होने के बाद केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर को सीधा फायदा मिलेगा। इसकी वजह से सैलरी में 30 से 34 फीसदी का इजाफा देखने को मिलेगा।