India vs Bangladesh Test Series: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाजों में टॉप पर आने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) करीब एक महीने के बाद क्रिकेट फील्ड पर वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

दोनों खिलाड़ी बांग्लादेश टेस्ट सीरीज (Bangladesh Test series) में वापसी करते दिखाई देने वाले हैं, जिसका आगाज 19 सितंबर से होने जा रहा है और इस सीरीज में दोनों ही खिलाड़ी बहुत बड़े-बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर दोनों खिलाड़ियों में से कौन सा खिलाड़ी किस रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकता है।

विराट और रोहित के नजरों पर होंगे ये बड़े रिकॉर्ड

दरअसल, विराट कोहली और रोहित शर्मा इस समय कई बड़े रिकॉर्ड्स को अपने नाम करने के बेहद ही करीब आ खड़े हैं और अगर वह आगामी बांग्लादेश सीरीज में एक-आद पारी भी सही खेल जाते हैं तो रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा देंगे। बता दें कि अगर आगामी सीरीज में विराट कोहली 58 रन बना लेते हैं तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 27000 रन पूरे करने वाले चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे। वहीं अगर वह 542 रन बना लेते हैं तो इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे। इस समय कोहली के नाम 26942 रन दर्ज हैं।

इसके विपरीत अगर रोहित शर्मा आठ छक्के जड़ देते हैं तो वह टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। साथ ही साथ ओवरऑल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में छठवें नंबर पर पहुंच जाएंगे। हिटमैन ने अब तक 84 छक्के जड़ने का कारनामा किया है।

यही नहीं अगर रोहित शर्मा 10 रन बना लेते हैं तो वह साल 2024 में बतौर कप्तान सबसे पहले 1000 रन पूरे करने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। ऐसे में अब देखना होगा कि हिटमैन और कोहली इनमें से कितने रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। मालूम हो कि भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज (Ind vs Ban Test Series) का पहला मुकाबला एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट

  • सचिन तेंदुलकर – 34357 रन
  • कुमार संगकारा – 28016 रन
  • रिकी पोंटिंग – 27483 रन
  • विराट कोहली – 26942 रन
  • महेला जयवर्धने – 25957 रन

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

  • बेन स्टोक्स, 105 मैच – 131 छक्के
  • ब्रेंडन मैकुलम, 101 मैच – 107 छक्के
  • एडम गिलक्रिस्ट, 96 मैच -100 छक्के
  • क्रिस गेल, 103 मैच – 98 छक्के
  • जैक्स कैलिस, 166 मैच – 97 छक्के
  • वीरेंद्र सहवाग, 104 मैच – 91 छक्के

साल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट

  • पथुम निसांका -1135 रन
  • कुसल मेंडिस – 1111 रन
  • यशस्वी जायसवाल – 1033 रन
  • रोहित शर्मा – 990 रन
  • जो रूट – 986 रन

यह भी पढ़ें: Bhadrapada Purnima: भाद्रपदा पूर्णिमा मनाए जाएगी दो दिन? माँ लक्ष्मी कि सदैव कृपा पाने के लिए बस करें ये काम?

Latest News