Ind Vs Ban: भारतीय टीम पहला टेस्ट मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलने के लिए चेन्नई पहुच चुकी है. टीम के कप्तान रोहित शर्मा और रनों की मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली भी टीम से जुड़ चुके हैं. सीरीज का पहला टेस्ट मैच 19 सितंबर 2024 से शुरू होने वाला है, जिसे लेकर हर किसी फैंस के मन में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.

भारतीय टीम यह मैच हर हाल में जीतने के लिए एड़ी से चोटी तक जोर लगाती नजर आएगी. अब सभी के मन में सवाल उठ रहा है कि भारतीय टीम की पहले मैच में प्लेइंग इलेवन कैसी रहेगी. इस सीरीज में नए नवेले नियुक्त हुए मुख्य कोच गौतम गंभीर की भी कड़ी परीक्षा होनी है. गौतम गंभीर के कार्यकाल में पहली टेस्ट सीरीज खेली जानी है. इससे पहले भारतीय टीम को श्रीलंका के दौर पर वनडे सीरीज में करारी हार का सामना करना पड़ा, जिसका बदला रोहित एंड कंपनी बांग्लादेश से लेना चाहेगी.

ऋषभ पंत का खेलना भी तय

बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच को लेकर भारतीय टीम स्क्वायड को लेकर तो ऐलान कर दिया गया है. पहले मैच में कुछ ऐसे भी खिलाड़ी है, जिनका प्लेइंग इलेवन में शामिल होना बिल्कुल तय माना जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय टीम के तूफानी बल्लेबाज और विकेटकीपर ऋषभ पंत को भी जगह मिल सकती है.

दूसरी तरफ भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल को खिलाकर ओपनिंग पर भेजा जा सकता है. विराट कोहली, और शुभमन गिला का भी खेलना तय माना जा रहा है. वहीं तेज गेंदबाज के रूप में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को भी जगह दी जा सकती है. अभी प्लेइंग इलेवन पर आधिकारिक रूप से तो कोई ऐलान नहीं किया गया है. मीडिया की खबरों में इस तरह का दावा किया जा रहा है.

भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह.

बांग्लादेश टीम स्क्वायड

नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), महमुदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, शादमान इ्स्लाम, मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, नाहिद राणा, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, सैयद खालिद अहमद, जेकर अली अनिक.

Latest News