SIP Investment. आजकल भारत के लोगों का भरोसा शेयर बाजार में निवेश पर बढ़ता जा रहा है। लोग शानदार रिटर्न के चलते यहां पर जबरदस्त फाइनेंशियल स्ट्रूमेंट्स पैसा लगा रहे हैं। लोग शेयर बाजार की तेजी में मोटा रिटर्न पाना चाहते हैं। हालांकि निवेश की जर्नी एक कठिन यात्रा होती है। जिसमें आपको गिरावट तेजी के उतार-चढ़ाव देखने को मिलते हैं।

अगर आप भी एसआईपी करने का प्लान कर रहे हैं या फिर एसआईपी आपकी चल रही है। तो आपके लिए कुछ बातें जरूरी ध्यान में रखना चाहिए तभी आपको इस निवेश स्कीम ऊंचा रिटर्न के साथ मोटा मुनाफा कमा सकते हैं।

Read More:-BSNL ने दी पुरे देशभर के ग्राहकों को एक बड़ी खुशखबरी, 15 अगस्त को करने वाला है एक बड़ा ऐलान जान ले

Read More:-Sara Ali Khan ने एक्स बॉयफ्रेंड को लकेर कहा कि वो तो ‘हर किसी का एक्स है’, एक्ट्रेस ने कब और किसके लिए कहा, जानिए!

लोग SIP में बन रहे अमीर

इसमें कोई दो राय नहीं है, पिछले कुछ सालों में से सिस्टमैटिक सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश की संख्या बढ़ती जा रही है। गांव से लेकर शहरों में निवेश करने का यह तरीका बेहद पॉप्युलर हो रहा है। लोग या पहले सेविंग खाते में पैसा जमा कर या फिर बैंक एफडी में, पोस्ट ऑफिस की योजना में निवेश करते हैं।

लेकिन अब लोगों को शेयर बाजार में निवेश का मौका मिल रहा है। अगर आप अपने फाइनेंशियल गोल को लेकर चिंतित है। और SIP करना चाहते हैं। तो आपको कुछ जरूरी बातें ध्यान में रखनी चाहिए।

ना करें ज्यादा निवेश

अपने फाइनेंसियल कंडीशन के अनुसार म्युचुअल फंड एसआईपी शुरू कर सकते हैं। इसका मतलब यह है कि सैलरी के कुछ हिस्सा ही SIP में निवेश करें वरना आपको महीने के खर्चों में बड़ी परेशानी आ सकती है।

लंबी अवधि के लिए चुने म्युचुअल फंड में एसआईपी

आपने देखा हुआ कि किसी भी निवेश को अगर मोटा फंड बनाना ,है तो आपको लंबी आदत के लिए तो जरूरी निवेश करना होगा। यहां पर छोटे-छोटे अवधि में आपको कम लाभ मिलेगा। आप बेहतर रिटर्न के लिए लॉन्ग टर्म वाली SIP कर सकते हैं।

एक से ज्यादा करें SIP इन्वेस्टमेंट

अगर आप SIP करने के सो रहे हैं तो एक फंड में निवेश करने के बजाय आप डेट, इक्विटी और फंड में SIP शुरू कर सकते हैंSIP जिससे आपका यह निवेश डायवर्सिफाई रहेगा और जोखिम भी काम रह सकता है।

Read More:-Hero की जबरदस्त माइलेज और धांसू कंडीशन वाली Splendor plus i3s बाइक, सिर्फ 60 हजार में मिल रहा है

Read More:-OPPO के दो सेल्फी कैमरे वाले Flip स्मार्टफोन की गिरी कीमत, Flipkart पर हो रही दनादन बिक्री !

जरुरी चेक करें फंड का प्रदर्शन

मार्केट में ऐसे फंड जो कॉपिटिशन के चलते कैसा प्रदर्शन कर रहे यह जानना आप को समय-समय पर जरुरी, वर्ना मोटा रिटर्न मिलने तो दूर की है। इसके अलावा आप यहां पर SIP करते समय एक्सपेंस रेशियो जरूर चेक करें। अगर एक्सपेंस रेशियो अधिक है, तो आपका रिटर्न कम हो सकता है।

Latest News