Vastu Dosh:सोते समय कई बार शायद आपने भी महसूस किया होगा कि अकेले होने के बावजूद हमें बार-बार ये प्रतीत होता रहता है कि क्या हमें कोई छिप के देख रहा है, जिसके कारण नींद भी खराब हो जाती है। लेकिन आमतौर में हम इसे मात्र एक मन का वहम मान भूल जाते हैं। सोते समय कभी-कभार इस तरह का आभाष होना तो आम बात है, लेकिन अगर बार-बार आये दिन ऐसा व्यतीत होने लगे तो समझ लीजिए कि कोई न कोई नकारात्मक शक्ति तो यहाँ पर जरूर मौजूद है।

इसलिए आज हम आपको इन आसान से उपायों के बारे में बताएंगें, जिनके कारण से घर में वास्तु दोष हो सकता है। इन्हें ठीक करने के लिए ये आसान से वास्तु उपाय काम आ सकते हैं, जिनके बारे में आपको भी पता होना चाहिए।

कमरे में गुजरे हुए परिजन की तस्वीरें भी वास्तु दोष का कारण हो सकती हैं

भूल कर भी बेडरूम में या जिस भी कमरे में आप सोते हैं वहां मृत परिजनों की तस्वीरों को नहीं लगाना चाहिए। क्योंकि वास्तु शास्त्र के अनुसार मानें तो मृत परिजनों की तस्वीरें लगाने से व्यक्ति वास्तु दोष का शिकार हो सकता है। इसी वजह से आपको ये भी लग सकता है कि कोई आपको बार-बार छिप के देख रहा है।

कमरे में बिखरा समाना और टूटी चीजें भी हो सकती हैं वास्तु दोष का कारण

कई बार कुछ ऐसी तस्वीरें होती हैं या फ्रेम्स होती हैं, जो टूट गई होती हैं या फट गई होती हैं, लेकिन फिर भी उन्हें हम अपने कमरों में यादें तजा रखने के लिए रखते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि ये वास्तु दोष लगने के सबसे बड़े कारण में से एक है। इसलिए अगर इस तरह की चीजें घर या कमरे के बाहर रखें हैं तो अभी निकाल दें।

दक्षिण दिशा की ओर पैर करके सोने से भी हो सकते हैं वास्तु दोष का शिकार

दरअसल, वास्तु शास्त्र में भी प्रत्येक दिशा का अपना एक खास अलग महत्व बताया गया है। ऐसे में दक्षिण दिशा को यमराज की दिशा बताई गई है, जिस ओर मुख करके सोने से बुरे सपने आ सकते हैं। इसके आलावा इस दिशा में आपके पैर भी नहीं होने चाहिए क्यूंकी ये भी अच्छा नहीं माना जाता है।

बंद घड़ियों से हो सकते हैं वास्तु दोष का शिकार

आपके घर में घड़ियाँ बंद पड़ी हैं और बहुत समय से रखी है या टंगी है तो समझिए कि आप वास्तु दोष का शिकार हो सकते हैं। क्यूंकि बंद घड़ी आपके बुरे समय को खींच ला सकती है। इसलिए या तो इसे ठीक करवाएं या कहीं पैक करके दिखा दें।

Latest News