Side Effects Of Deodrant: परफ्यूम हो या डियोडरेंट ये दोनों ही प्रोडक्ट्स ऐसे हैं, जिनकी डिमांड मार्केट में काफी ज्यादा है. अब इसके पीछे की वजह ये है कि ऑफिस, कॉलेज हो या स्कूल बड़ों से लेकर के बच्चों तक कि ये इच्छा होती है कि पूरे दिन उनके बॉडी से भीनी सी खुशबू आती रहे. वैसे तो पसीने की बदबू को दूर रखने के लिए ही लोग पेर्फुमेस का यूज़ करते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि ये जान के खतरनाक भी साबित हो सकता है.

दरअसल, हुआ यूँ था कि बीते वर्ष महज 14 वर्ष की बच्ची की जान केवल डियोडरेंट को अधिक सूंघ लेने से चली गई थी, ऐसे में बेटी की मृत्यु के बाद से उसके पिता भी जागरूकता फ़ैलाने में जुट गए हैं कि फिर इस तरह की गलती कोई न कई, जिसकी कीमत उसे अपनी जान देकर चुकानी पड़ जाए.

परफ्यूम से आने वाली महक से एलर्जी के बारे में तो सुन ही रखा होगा

बहुत से लोगों को आपने भी देखा होगा कि गर गलती से भी उन्हें परफ्यूम की स्मेल नाक में पड़ जाए तो उन्हें सिर दर्द, चक्कर आना, लगातार उबकाई महसूस होने के जैसी समस्याएं हो सकती हैं. ऐसे में इन लोगों के लिए कहा जाता है कि इनकी बॉडी केमिकल के प्रति कुछ ज्यादा ही सेंसिटिव है और इन लोगों को कॉटन या हैंकि को अपने पास जरूर रखना चाहिए, जिनसे इस तरह की समस्यायों को दूर किया जा सके.

ताजुब हो जायेंगें जानकार कि डियोडरेंट स्मेल करने से चली गई जान

ये खबर अमेरिका से है, जहाँ 14 साल की बच्ची को हार्ट अटैक हो गया और वो मर गई. इसके पीछे की वजह है कि इसमें ब्यूटेन नामक एक गैस पाई जाती है और इसे डायरेक्ट सूंघ लेने से व्यक्ति हार्ट अटैक की बीमारी का शिकार तक बन जाता है.
फेफड़ों की जगह से ये सुगंध ब्लड में एब्सॉर्ब होती है और बाद में कई गंभीर बीमारियों का कारण बनती है. इसलिए इस गैस से दूर रहना चाहिए.

वहीं, अगर इस्तेमाल करते भी हैं फिर भी तो महज एक दूसरी बना के रखें और फिर ही यूसे करें, साथ ही ट्रेवलिंग करते समय भी इसका इस्तेमाल न करें.

 

Latest News