Acne Home Remedies: फेस से जुड़ी ढेरों समस्यायों में से एक है पिम्पल्स की समस्या होना। एक्ने की समस्या तब होती है जब डेड सेल्स स्किन रोम छिद्रों के भीतर तक जाकर फंस जाती है। दरअसल, इन सेल्स तक ऑक्सीजन नहीं पहुंच पाता है और ये सारी गंदगी त्वचा के भीतर ही रह जाती है. बताते चलें कि एक्ने इन्फ्लेमेशन से भी होता है और धीरे-धीरे जाकर यही पस वाला एक बड़ा सा पिम्पल (Pimple) बन जाता है. दिखने में तो ये नहीं अच्छा लगता है, साथ ही साथ कई बार दर्द भी बहुत होता है.

ऐसे में आज हम कुछ घरेलू नुस्खों के बारे में बताएंगें जो पिम्पल की समस्या को दूर करने में और स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाने में असरदार साबित हो सकते हैं:

एक्ने ठीक करने के घरेलू उपाय (Home Remedies For Acne Problem)
हल्दी

हल्दी कई सारे एंटी ऑक्सीडेंट्स और औषिधीय गुणों से भरपूर होती है. ये त्वचा को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाने में असरदार साबित हो सकती है. इससे पिम्पल्स और एक्ने की समस्या काफी हद तक दूर हो सकती है. ऐसे में आप हल्दी में थोड़ा सा गुलाबजल मिलकर पेस्ट तैयार कर लें और इसे अच्छे से फेस में लगा लें. कुछ देर के बाद इसे पानी से धोकर हटा लें. आपकी स्किन से जुड़ी समस्या दूर हो जाएगी.

एलोवेरा

एलोवेरा भी एक्ने की समस्या को जड़ से खत्म करने में काफी ज्यादा असरदार साबित हो सकता है. एलोवेरा से न केवल स्वास्थ्य से जुड़ी दिक्क्तें दूर होती हैं, बल्कि ये फेस को भी ग्लोइंग और चमकदार बनाता है. इनके रोजाना त्वचा में इस्तेमाल करने से ब्रेअकाउट्स कम होते हैं. 10 मिनट तक एलोवेरा को लगा रहने दें और उसके बाद जाकर फेस को वाश करें. देखेंगें कि पिम्पल्स की समस्या जड़ से खत्म हो जाएगी.

ग्रीन टी

ग्रीन टी वेट लॉस में तो असरदार होती ही है, साथ ही साथ त्वचा से जुड़ी दिक्क्तों को भी दूर कर सकती है. इसमें एंटी इन्फ्लामेट्री जैसे कई सारे तत्व पाए जाते हैं, जो स्किन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में काफी हद तक असरदार साबित हो सकते हैं. ग्रीन टी के इस्तेमाल के लिए आप इसे गर्म कर ठंडा करने के लिए रख दें. जब से ठंडी हो जाए तो इसमें रुई को डुबोएं और इस मिश्रण को एक्ने पर लगाएं. फिर दस मिनट के बाद चेहरे को अच्छे से धो करके साफ़ कर लें.

लगायें खीरे का फेस मास्क

ये तो सभी को पता है कि खीरा स्किन को ठंडक प्रोवाइड करता है, इसके अलावा ये एक्ने की समस्या को दूर करने में भी काफी हद तक असरदार साबित हो सकता है. खीरे के फेस पैक को तैयार करने के लिए एक खीरे को ओटमील डालकर ग्राइंड कर लें. फिर इसे अपने फेस में अच्छे से लगाएं. 15 मिनट बाद आप फेसवाश कर लें. आप देखेंगें कि एक्ने की समस्या जड़ से जाएगी.

Latest News