IED Blast: छत्तीसगढ़ में नक्सली अब लोगों को तरह-तरह से नुकसान देने की साजिश कर रहे हैं. नक्सलियों की साजिशों की साजिशों से हर कोई दहशत में है. सोमवार को सुकमा जिले में एक बार फिर से नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी का शिकार होना पड़ा है. यहां आईईडी ब्लास्ट होने से एक महिला की मौत गई. घटनास्थल पर लोगों को हूजुम लग गया, जहां पुलिस जांच का काम कर रही है.

यह पूरा मामला थाना किष्टाराम के गांव डब्बामरका है. घटना स्थन पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई करने का काम कर रही है. यहां इससे पहले भी नक्सली ऐसी घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. इससे लोगों को में डर का माहौल बना हुआ है.

Read More: सावन के महीने में खाएं ये टेस्टी साबूदाना पराठा, व्रत रखने वालों के लिए है परफेक्ट डिश, नहीं लगेगी जल्दी भूख!

Read More: अरे वाह! कर लीजिए आप भी पैसो का इंतजाम मारुती करने जा रही जल्द ही अपनी नई कार को लांच, हर कोई खरीदने के लिए

जानिए क्या मामला?

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के गांव डब्बामरका की महिला कवासी सुक्की की नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी ब्लास्ट के चलते जान चली गई है, जिससे हर किसी के चेहरे पर काफी निराशा देखने को मिल रही है. महिला प्रतिदिन की तरह आज भी गांव चराने के लिए अपने घर से निकली थी, लेकिन उसे क्या पता था कि यह अब लौटकर घर नहीं आएगी.

महिला जब रास्ते जा रही थी, तभी आईईडी ब्लास्ट हो गया, जिससे अफरा-तफरी मच गई. दो दिन ही नक्सली संगठन ने बीजापुर में आईईडी की चपेट में आकर बच्ची की मौत के मामले पर माफीनामा भी जारी किया गया था. इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न होने की बात कही गई थी. घटनास्थल पर पहुंची सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने घटना पर बड़ी बात कही है.

एसपी ने कहा कि नक्सलियों द्वारा मनमाने तौर पर जगह-जगह लगाए आईईडी की चपेट में आकर निर्दोष ग्रामीणों की मौत के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. मामले में नक्सलियों के खिलाफ अपराध थाना में रिपोर्ट दराज की जा रही है. इतना ही नहीं जांच का काम भी तेजी से चल रहा है, जहां आरोपितों को सबक सिखाने का काम किया जाएगा.

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों की बढ़ी घटनाएं

Read More: सावन के महीने में खाएं ये टेस्टी साबूदाना पराठा, व्रत रखने वालों के लिए है परफेक्ट डिश, नहीं लगेगी जल्दी भूख!

Read More: टेक बाजार में लॉन्च हुआ Realme का किफायती स्मार्टफोन, कीमत देख उड़ जाएंगे आपके होश!

छत्तीसगढ़ में कई सालों से नक्सलियों की घटनाएं बढ़ हैं. हालांकि, पुलिस प्रशासन की तरफ से नक्सलियों पर नकेल कसने का अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन भी आए दिन घटनाओं के अंजाम देते रहते हैं. राज्य में नक्सलियों की घटनाओं पर विराम लगाने के तरह-तरह के प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस प्रशसन का मकसद लोगों को सुरक्षा प्रदान करना है.

Latest News