Hyundai Venue E+: अगर आप कार खरीदने की सोच रहे है। तो आपके लिए खुशखबरी है। जी हाँ दोस्तों Hyundai Motor India ने Venue SUV का एक नया वैरिएंट, E+ लॉन्च कर दिया है। कार की लुक और डिज़ाइन काफी धांसू है। और यह नया वैरिएंट बेस-स्पेक E वैरिएंट है और इसकी कीमत की बात करें तो, 8.23 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसके साथ, Venue अब कुल 10 वैरिएंट में उपलब्ध है, जिनमें E, E+, S, S Plus, S (O), Executive, S (O) Plus, SX, Knight Edition, SX (O) शामिल हैं। तो चलिए जानते है, डिटेल्स

Venue का नया E+ वैरिएंट E वर्जन

आपको बता दे की Venue का नया E+ वैरिएंट E वर्जन के मुकाबले एक इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ आता है और इसकी कीमत 29,000 रुपये अधिक है। और कार में आपको कई सारे धांसू फीचर्स भी देखने को मिलती है। इसके अलावा फीचर्स की बात करें तो इस कार में आपको कई सारे धांसू फीचर्स देखने को मिलती है .

Skoda की ये दो कार हो गई बंद, जानें क्या है इसकी वजह

Maruti Dezire पर मिल रहा है जबरदस्त डिस्काउंट, जानिए कैसे उठाएं फायदा

जैसे की, इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, एडजस्टेबल फ्रंट और रियर हेडरेस्ट, 60:40 स्प्लिट रियर सीट्स, रियर सीट्स के लिए दो-स्टेप रेक्लाइन फंक्शन, छह एयरबैग्स, डे और नाइट एडजस्टेबल IRVM, सभी यात्रियों के लिए तीन-पॉइंट सीट बेल्ट, ESC और हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल भी शामिल है।

Hyundai Venue E+ की इंजन

इंजन की बात करे तो Venue E+ में 1.2-लीटर NA पेट्रोल इंजन लगा है जो पांच-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है। यह इंजन 82bhp का अधिकतम पावर और 114Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने के लिए ट्यून किया गया है। कार की माइलेज की बात करें तो 38 की शानदार माइलेज देखने को मिलती है।

इसके अलावा दोस्तों अगर आपको ये कार थोड़ा महंगा लग रहा है तो आपके लिए और एक खबर है। जी हाँ दोस्तों अब आप सस्ते में कार ले सकते है। हम बात कर रहे है सेकंड हैंड कार के बारे में कुछ ऐसे कार है जिनकी कीमत बेहद ही कम है और इंडियन ऑनलाइन मार्केट में बेचा जा रहा है। कार की कंडीशन भी सही है। खरीदने के लिए OLX और क्विकर में जाके ले सकते है।

धमाकेदार ऑफर! इस सेडान पर ₹50,000 तक की बचत करें, सिटी और सियाज को दे रही है टक्कर

बजाज ने पेश की भारत की पहली 100% इथेनॉल बाइक, जानिए डिटेल्स

Latest News