Hyundai i10: भारतीय वाहन बाजार में वैसे तो सबसे ज्यादा मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की कारों की बिक्री होती है। लेकिन हुंडई मोटर्स भी इसमें पीछे नहीं है। कंपनी की हैचबैक हुंडई आई10 (Hyundai i10) को देश के मार्केट में काफी पसंद किया जाता है। इसका डिज़ाइन आकर्षक है और इसमें आपको काफी जबरदस्त परफॉरमेंस मिलता है। कंपनी अपनी इस हैचबैक में ज्यादा केबिन और बूट स्पेस के अलावा कई आधुनिक फीचर्स भी ऑफर करती है।

Hyundai i10 की आकर्षक कीमत

जेब में पड़ा आपका Aadhar card कहीं फर्जी तो नहीं! परेशानी से बचने के लिए ऐसे आ्रसान तरीके से करें वेरिफाई

Pulsar N160 का पत्ता साफ़ करने आ गई TVS की नई Apache RTR 160 4V बाइक, जानें डिटेल्स

हुंडई आई10 (Hyundai i10) हैचबैक सेगमेंट की काफी लोकप्रिय कार है। जिसे बाजार में 6.82 लाख रुपये से 9.79 लाख रुपये की कीमत पर पेश किया गया है। इस कार को अगर आप खरीदने की सोच रहे हैं, लेकिन बजट कम होने के कारण आपको परेशानी हो रही है। तो इस रिपोर्ट में आप इसके कुछ पुराने मॉडल पर मिल रहे जबरदस्त डील के बारे में जान सकते हैं। जो ऑनलाइन वेबसाइट पर ऑफर की जा रही है।

Hyundai i10 के पुराने मॉडल पर ऑफर

 

1200 करोड़ रूपये से ज्यादा की कमाई करने के बाद, इस दिन Kalki 2898 AD रिलीज होने जा रही OTT प्लेटफार्म में!

आज ही खरीदें तगड़े इंजन के साथ Hero Xtreme 125R बाइक, ब्रांडेड फीचर्स और धांसू माइलेज के साथ

2013 मॉडल हुंडई आई10 (Hyundai i10) कार सेल के लिए Cardekho वेबसाइट पर लिस्ट की गई है। इस कार का कंडीशन अच्छा है और इसे 46,459 किलोमीटर तक ड्राइव किया गया है। यह कार पेट्रोल इंजन और मैनुअल ट्रांस्मिशन के साथ आती है। इसे 2.12 लाख रुपये की कीमत पर यहाँ से खरीदा जा सकता है।

हुंडई आई10 (Hyundai i10) कार के 2014 मॉडल को Cardekho वेबसाइट पर पोस्ट किया गया है। इस कार को अच्छे से मेन्टेन किया गया है और 75,487 किलोमीटर तक ड्राइव किया गया है। इस कार को यहाँ से आप 2.33 लाख रुपये की कीमत पर अपना बना सकते हैं।

Cardekho वेबसाइट पर हुंडई आई10 (Hyundai i10) कार के 2013 मॉडल की बिक्री हो रही है। यह पेट्रोल इंजन कार है और ऑटोमैटिक ट्रांस्मिशन के साथ आती है। इस कार को 70,104 किलोमीटर तक चलाया गया है और सेल के लिए यहाँ पर 2.75 लाख रुपये की कीमत पर उपलब्ध कराया गया है।

Latest News