Hyundai Alcazar facelift: अगर आप कार खरीदने की सोच रहे है। तो आपके लिए अच्छी खबर है। जी हाँ दोस्तों आपने सही सुना। जी हाँ दोस्तों आपको बतादे की इंडियन मार्केट में Hyundai Alcazar के नए और अपडेटेड वर्जन की बुकिंग पिछले महीने ही शुरू हो गई थी। केवल ₹25,000 के टोकन अमाउंट पर आप भी अपनी बुकिंग कर सकते हैं। 9 सितंबर को कीमत घोषित की जाएंगी, लेकिन इसके फीचर्स, कलर्स और पावरट्रेन ऑप्शंस के बारे में तो हम पहले ही जान चुके हैं। आइये जानते है कुछ डिटेल्स

आपको बतादे की इंडियन मार्केट में 9 सितमबर को Hyundai Alcazar facelift लॉन्च हो चूका है। अगर आप ये कार लेना चाहते है तो आज ही अपने नजदीकी शोरूम में जाके इस कार को अपना बना सकते है।

Hyundai Alcazar facelift के वैरिएंट्स और कलर्स

वैरिएंट की बात करें तो Hyundai Alcazar फेसलिफ्ट को चार मुख्य वैरिएंट्स – Platinum, Signature, Prestige और Executive में पेश किया जाएगा। इन वैरिएंट्स में आपको छह और सात सीटर लेआउट का विकल्प भी देखने को मिलेगा। इसके अलावा, आप आठ बाहरी रंगों – Atlas White, Abyss Black Pearl, Ranger Khaki, Fiery Red, Robust Emerald Pearl, Starry Night, Titan Grey Matte और Atlas White with Abyss Black roof में से चुन सकते हैं। कार की लुक और डिज़ाइन काफी धांसू है।

दिल जीत लेगी Honda Activa की कीमत, सिर्फ 26 हजार में मिलेगा जबरदस्त माइलेज और स्टाइल

आज और अभी खरीदें, शानदार माइलेज वाली स्कूटर, Honda Activa 6G मात्र 19500 में

Hyundai Alcazar facelift के फीचर्स  

अब बात करें फीचर्स की तो इस नए अलकाज़र के टॉप-स्पेक वर्जन में आपको एक बड़ा पैनोरमिक सनरूफ, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, 360-डिग्री सराउंड कैमरा, लेवल 2 ADAS सूट, वायरलेस चार्जर जैसे और भी कई सारे धांसू फीचर्स देखने को मिलते है।

Hyundai Alcazar facelift के इंजन

अब बात करें इंजन की तो इस धांसू कार में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन देखने को मिलेगा और। पेट्रोल इंजन छह-स्पीड मैनुअल और सात-स्पीड DCT गियरबॉक्स के साथ आएगा, जबकि डीजल इंजन को छह-स्पीड मैनुअल या छह-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर यूनिट के साथ जोड़ा जाएगा।

Hyundai Alcazar facelift के कीमत 

अब बात करें कीमत की तो इस कार की कीमत वैरिएंट के हिसाब से भिन्न भिन्न है लेकिन 17 लाख से लेकर 22 लाख इस कार की कीमत है। अगर आप इस धांसू कार को अपने घर में खड़ा करना चाहते है। तो आज ही शोरूम में विजिट करें।

मात्र 25 हजार में खरीदें, शानदार माइलेज और धांसू फीचर्स वाली स्कूटर, Honda Activa

Latest News