Fastag Sticker: बीते दिनों सरकार के द्वारा टोल टैक्स के नियमों में बदलाव किया गया था। इस नियम में साफ तौर पर कहा गया था कि अगर वाहन चालक विंडस्क्रीन पर फास्टैग टैग नहीं लगाते  हैं तो उनको दोगुना टोल टैक्स देना पड़ेगा। क्यों कि वाहन चालक हाथ से फास्टैग स्टीकर दिखाते हैं जिससे टोल प्लाजा पर काफी भीड़ लग जाती है। जिसके बाद लोगों को काफी परेशानी भी उठानी पड़ती है।

आपको बता दें फास्टैग का मुख्य काम टोल प्लाजा पर टोल टैक्स भुगतान करने का जरिया है। ये आपकी गाड़ी के नंबर से अटैच होता है। इसके बाद आपका टोल टैक्स सीधा आपके बैंक खाते से कट जाता है। पूरे देश भर में फास्टैग के जरिए टोल टैक्स वसूला जा रहा है वहीं अगर आपके पास फास्टैग स्टीकर नहीं है तो आपको दोगुना टोल टैक्स देना होगा। ऐसे में इस लेख में जानते हैं कि आप कैसे फास्टैग बनवा सकते हैं।

Read More: Mutual Fund: लाखों रुपए का टैक्स बचाने के लिए इस सरकारी योजना में करें निवेश! जानें जल्दी

Read More: नहीं बढ़ेगा बजट! अब सस्ते में मिलेगी 150cc वाली ये बाइक्स, देखें लिस्ट

कैसे बनवा सकते हैं फास्टैग

अगर आप नई कार खरीद रहे हैं तो आपको पहले से ही कार पर फास्टैग लगा हुआ मिल जाएगा। जिसमें आपको सिर्फ रिचार्ज करना होता गै। वहीं अगर आपकी कार का फास्टैग खराब हो गया है तो आपको नए फास्टैग स्टीकर की आवश्यकता है। ऐसे में इसको कई तरीकों से बनवा सकते हैं।

एनएचएआई की तरफ से बनाए गए बिक्री केंद्रों से फास्टैग स्टीकर खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको अपने आसपास इसके सेंटर का पता करना होगा। इसके लिए आप माई फास्टैग ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा आप टोल प्लाजा पर बने बिक्री केंद्र से भी फास्टैग को बनवा सकते हैं।

ये रहा आसान तरीका

आप अपने बैंक से भी फास्टैग बना सकते हैं। इसके लिए बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फास्टैग रिक्वेस्ट करना होगा। आप ऑनलाइन ही इसको खरीद सकते हैं। इसके अलावा आप ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर भी फास्टैग को भी खरीद सकते हैं। अगर आप पेमेंट के लिए यूपीआई ऐप्स चलाते हैं तो वहां पर भी फास्टैग को खरीद सकते हैं। आप फास्टैग खरीदने के बाद माई फास्टैग ऐप से इसको एक्सटिवेट कर सकते हैं। आप इस सरकारी ऐप के द्वारा भी फास्टैग को खरीद सकते हैं।

Read More: Systematic withdrawal Plan: आपको भी बिना कुछ करें चाहिए हर महीने हजारों रुपए! तो इस स्कीम में करे जल्दी निवेश

Read More: Weight Loss Tips: वजन को करना चाहते हैं कम तो जानिए कि एक दिन में कितनी रोटी होती है पर्याप्त!

कितनी लगती है फीस

फास्टैग को खरीदने के लिए आपको 400 से 500 रुपये तक खर्च करने होते हैं। इसमें 100 रुपये की फास्टैग की फीस लगती है। वहीं 200 रुपये का रिफंडेबल होते हैं। इसके अलावा बाकी बचे रुपये आप फास्टैग में उपयोग कर सकते हैं। आपको फास्टैग खरीदने के लिए कार की आरसी, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट साइज फोटो, आधार की आवश्यकता होती है।

Latest News