Honda की नई मोटरसाइकिल से जुड़ी जानकारी सामने आई है जिसमें कहा जा रहा है कि कंपनी एक नई Four-सिलिंडर CBR400R पर काम कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स पर विश्वास करें तो यह मोटरसाइकिल Kawasaki Ninja ZX4R को टक्कर देने वाली है।

हाल ही मे Honda ने ‘CBR400R Four’ नाम का पेटेंट फाइल किया है जो इस ओर इशारा करता है कि कंपनी Four-सिलिंडर वर्जन पर काम कर रही है। तो आइये जानते है क्या होंगे इसके फीचर्स।

Honda पहले से ही जापान में CBR400R बेचती है जिसमें 471cc का इंजन है जो CBR500R से लिया गया है। इस इंजन में शॉर्टर स्ट्रोक और 399cc की क्षमता दी गई है, जो जापान के लाइसेंसिंग स्ट्रक्चर है। लेकिन यह दोनों मोटरसाइकिल ट्विन-सिलिंडर के साथ आती हैं। अब सवाल उठता है कि पेटेंट में जो ‘Four’ शब्द जुड़ा है वह मौजूदा CBR400R से इसे कैसे अलग बनाएगा?

Read More – Samsung जल्द ही ला रहा है अपना नया स्मार्टफोन, धांसू कैमरा और मिलेगा शानदार फीचर्स

Read More – Realme जल्द लॉन्च कर रहा है अपना शानदार स्मार्टफोन, बम्पर डिस्काउंट के साथ मिलेगा जबरदस्त फीचर्

Four-सिलिंडर CBR400R की संभावना

अगर होंडा Four-सिलिंडर CBR400R को लॉन्च करने का फैसला करती है तो इसमें मौजूदा ट्विन-सिलिंडर वाले मॉडल से ज्यादा आक्रामक डिजाइन देखने को मिल सकता है। आजकल छोटी स्पोर्ट्स बाइक्स में फॉक्स विंगलेट्स का चलन है और ऐसे में CBR400R Four में भी यह फीचर देखने को मिल सकता है।

साथ ही इसमें एडजस्टेबल सस्पेंशन और क्विक शिफ्टर जैसे एडवांस फीचर्स होने की संभावना भी है ताकि यह Kawasaki Ninja ZX4R के मुकाबले खड़ी हो सके।

Honda CBR400R के फीचर्स

फीचर्स विवरण
मॉडल नाम Honda CBR400R Four
इंजन प्रकार Four-सिलिंडर इंजन
मौजूदा मॉडल CBR400R (ट्विन-सिलिंडर, 399cc)
फ्रंट डिजाइन अधिक आक्रामक डिजाइन, फॉक्स विंगलेट्स
अतिरिक्त फीचर्स एडजस्टेबल सस्पेंशन, क्विक शिफ्टर
मुकाबला Kawasaki Ninja ZX4R
लॉन्च संभावना पेटेंट फाइल किया गया है, लॉन्च पर असमंजस

Read More – TECNO के इस शानदार स्मार्टफोन की लॉन्च डेट हुई कन्फर्म, इस दिन मचाएगा इंडिया में धूम

Read More – Vivo जल्द ही ला रहा है मिड रेंज बजट में अपना नया स्मार्टफोन, 6,000 mAh की बैटरी और मिलेगा शानदार डिज़ाइन

Honda का Four-सिलिंडर CBR400R पेटेंट एक दिलचस्प खबर है जो बाइक प्रेमियों के लिए उत्सुकता पैदा करता है। हालांकि पेटेंट फाइल करने का मतलब यह नहीं है कि यह बाइक ज़रूर लॉन्च होगी लेकिन Kawasaki की बढ़ती लोकप्रियता और Ninja ZX4R की सफलता को देखते हुए Honda की इस सेगमेंट में एंट्री करना बिल्कुल संभव लगता है। Honda अगर यह बाइक लॉन्च करती है, तो यह बाइकर के लिए एक नया अनुभव लेकर आएगी।

Latest News