देश में लगातार बढ़ती मंहगाई के चलते खाद्य पदार्थों की कीमतों में भी इजाफा देखा जा रहा है। इसमें हरी सब्जिया भी शामिल हैं। इस समय प्याज की कीमतें बढ़ती जा रही है। ऐसे में सरकार ने लोगों को राहत प्रदान की है। आपको बता दें राजधानी दिल्ली और मुंबई शहर में ग्राहकों को प्याज की कीमतों से राहत दिलाने के लिए सरकार 35 रुपये प्रति किलो के हिसाब से प्याज की बिक्री कर रही है।

आपको बता दें सरकार के द्वारा प्याज को कम कीमत में बेचने का पहला चरण शुरु कर दिया गया है। एनसीसीएफ और नेफेड के पास में 4.7 लाख टन प्याज का स्टॉक है। उनके द्वारा स्टोर और मोबाइल वेन के द्वारा फुटकर प्याज की बिक्री की जाएगी। आपको बता दें एनसीसीएफ से जरिए दिल्ली और मुंबई की 38 दुकानों में प्याज की बिक्री की जाएगी। इस प्याज को ई-कॉमर्स साइड और केंद्रीय भंडार, मदर डेयरी के बिक्री केंद्र पर रियायची दर पर सेल किया जाएगा।

60 रुपये प्रति किलो में मिल रहा प्याज

इस समय दिल्ली में फुटकर में 60 रुपये प्रति किलो के हिसाब से प्याज मिल रहा है। इस बारे में खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी के द्वारा कहा गया है कि प्याज की बढ़ती कीमतों मेंं कंट्रोल करने के लिए उसकी मात्रा में इजाफा किया जाएगा। उनके द्वारा ये भी कहा गया कि आने वाले दिनों में शहरों में इस प्रकार की सेलिंग की जाएगी।
आने वाले हफ्तों में सरकार प्याज की बिक्री का दूसरा चरण शुरु करेगी। इसमें चेन्नई, बेंगलुरु, अहमदाबाद, कोलकाता, गुवाहाटी, हैदराबाद और रायपुर जैसे शहरों को शामिल किया जाएगा। पूरे देश में प्याज की सेलिंग तीसरे हफ्ते में शुरु होगी।

उनके द्वारा कहा गया कि खाद्य महंगाई को कंट्रोल करने के लिए सरकार की प्रयोरिटी होगी। सरकार ने कीमतों को कम कर कुछ महीनें पहले महंगाई को कम करने के लिए एक खास भूमिका अदा की है।

प्याज की कीमतें

बता दें एनसीसीएफ और नेफेट के द्वारा 28 रुपये प्रति किलो के हिसाब से प्याज की खरीदारी की गई है। इसके बारे में खरें कहते हैं कि आने वाले दिनों में प्याज की कीमतों और भी कम की जा सकती है। क्यों कि किसानों और प्यापारियों के पास अभी भी लाखों टन प्याज है। उनके द्वारा ये भी कहा गया कि उपभोक्ताओं और किसानों के हित में जरुरी कदम उठाने के लिए प्याज की फसल की कीमतों को कम करने का प्रयास किया जा रहा है।

Latest News