Income Tax Refund. इसमें कोई दो राय नहीं कि जब इनकम टैक्स देनदारी से ज्यादा कट जाता है। तो आयकर रिफंड में काफी मशक्कत करनी पड़ती है। इसके लिए टैक्सपैयर सोशल मीडिया का सहारा या फिर आयकर विभाग से विभिन्न तरीके से संपर्क करते हैं। लेकिन ऐसे भी लोग होते हैं जो अपनी ईमानदारी से रिटर्न फाइल कर टैक्स रिफंड का उम्मीद करते हैं।

अगर आप भी इन दिनों इनकम टैक्स रिफंड पाने का इंतजार कर रहे हैं और इसमें कुछ ज्यादा ही समय लग रहा है तो आपको बता दें कि ऐसे विभिन्न कारण हो सकते हैं जिसमें रिफंड आने में देरी हो रही है। इन वजहों के बारे में यहां पर आप जान सकते हैं।

Read More:-Nissan ने अपनी इस धांसू SUV पर लाया अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट, अभी खरीदने पर मिल सकता है 1.53 लाख तक की छूट

Read More:-पुराना फोन बदल खरीद लाएं OnePlus का धाकड़ स्मार्टफोन, सस्ते में खरीदने का आज हैं लास्ट मौका!

वैरिफिकेशन में देरी

जैसा की आप को बता हैं, कि ITR फाइल करने के बाद में यहां पर वैरिफिकेशन कराना होता है,जिससे आप ई- ITR ई-वेरिफाई करा सकते हैं, या आप ITR-V को बेंगलुरु के केंद्रीयकृत प्रोसेसिंग केंद्र (CPC) को भेजकर भौतिक सत्यापन करा सकते हैं, हालांकि इस प्रक्रिया में देरी होने पर रिफंड में भी देरी हो सकती है।

ITR फाइल करने में कोई गलती

तो वही इनकम टैक्स रिफंड समय पर ना मिलने पर यह भी वजह हो सकती है, आप आयकर विभाग को आपके रिटर्न में कोई गड़बड़ी मिलती है, तो रिफंड में देरी भी हो सकती है और इसमें सुधार किए नोटिस भी मिल सकता है, इसके अलावा गलत बैंक खाते की जानकारी से भी इनकम टैक्स रिफंड रुक सकते है।

रिफंड स्टेटस चेक करें जानें रिफंड स्टेटस

जैसे आप ने अपने आई़डी और पासवर्ड के आईटीआर दाखिल किया हैं,तो रिफंड स्टेटस यहां पर लॉगइन करके जान सकते हैं। जिससे आप को विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिफंड स्टेटस चेक करना होगा।

तो वही यहां पर रिफंड स्टेटस देखने पर कोई समस्या आती हैं, तो विभाग से संपर्क किया जा सकता हैं।

Read More:-मोदी सरकार देने जा रही सस्ते में 3 करोड़ घर! योजना को कैबिनेट से मिली मंजूरी, होगा इतना बजट खर्च

Read More:-इस दिग्गज क्रिकेटर ने खुद ली थी अपनी जान, मौत के एक सप्ताह बाद पत्नी ने किया सनसनीखेज खुलासा

इस तरीके से करें शिकायत दर्ज

तो वही आप को बैंक रिफंड मिलने परेशानी आ रही है, तो यहां पर आयकर विभाग से संपर्क कर सकते हैं, जिससे आप को दो तरीके मिलते हैं, जिसमें पहला अगर रिफंड में काफी देरी हो रही है, तो आप अपने स्थानीय असेसिंग ऑफिसर से संपर्क कर सकते हैं।

या फिर विभाग के ओर से बताए गए प्रोसेस से शिकायत दर्ज करें करा सकते हैं, जिसे लिए आप आयकर विभाग के ई-फाइलिंग पोर्टल पर जाकर शिकायत भी दर्ज कर सकते हैं।

Latest News