Harshit Rana: आईपीएल 2024 (IPL 2024) में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की ओर से खेलते हुए तबाही मचाने वाले स्टार तेज गेंदबाज हर्षित राणा (Harshit Rana) बहुत जल्द ही भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी में दिखाई दे सकते हैं।

हर्षित राणा इस समय जिस तरह का प्रदर्शन दिखा रहे हैं उससे उनका ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज (Ind vs Aus Test Series) यानी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में खेलना तय हो गया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर सारा मामला क्या है और क्या वाकई हर्षित राणा (Harshit Rana) भारतीय टीम के लिए जल्द डेब्यू करने वाले हैं।

भारतीय टीम के लिए जल्द डेब्यू कर सकते हैं Harshit Rana

दरअसल, हर्षित राणा (Harshit Rana) ने आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए 13 मैचों में 19 विकेट चटकाए थे और वह पर्पल कैप की रेस में भी शामिल थे। इसके बाद से ही उनके टीम इंडिया (Team India) में डेब्यू के चर्चे होने लगे थे और अब घरेलू क्रिकेट में उन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी से इस चर्चा को और तेज कर दिया है।

बता दें कि इस समय हर्षित इंडिया डी (India D) की ओर से दिलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy 2024) में खेलते दिखाई दे रहे हैं। इसके पहले मुकाबले में उन्होंने काफी शानदार गेंदबाजी की थी और अब इसके दूसरे मुकाबले में भी अपनी गेंद से आग उगल रहे हैं।

कुछ ऐसा है हर्षित राणा का मौजूदा प्रदर्शन

बता दें कि हर्षित राणा (Harshit Rana) ने इंडिया डी की ओर से खेलते हुए इंडिया सी (India C) के खिलाफ दिलीप ट्रॉफी के पहले मुकाबले में एक पारी में 33 रन देकर चार विकेट चटकाए थे। वहीं दूसरे मुकाबले में भी वह अब तक चार विकेट चटका चुके हैं और आगे भी और विकेट चटका सकते हैं। ऐसे में उनका इस साल की अंत में ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border–Gavaskar Trophy) के लिए चुना जाना तय लग रहा है।

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में खेलते दिखाई दे सकते हैं हर्षित

मालूम हो की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में ऑस्ट्रेलिया में खेली जानी है, जहां की पिचों पर तेज गेंदबाजों को खास मदद मिलती है। ऐसे में बीसीसीआई (BCCI) हर्षित राणा (Harshit Rana) जैसे तेज गेंदबाज को जरूर मौका दे सकती है, जोकि काफी तेज गति से गेंदबाजी करते दिखाई देते हैं और एक युवा गेंदबाज होने की वजह से सामने वाली टीम को उन्हें समझने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

हालांकि अभी इस सीरीज में काफी समय बाकी है। ऐसे में हर्षित को थोड़ी और मेहनत करनी पड़ सकती है और खुद को दोबारा से साबित करना पड़ सकता है। लेकिन अगर मैनेजमेन्ट उन्हें मौका देती है तो वह छा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: इतिहास रचने से सिर्फ 1 कदम दूर हैं विराट कोहली, जल्द बनाएंगे ये बड़ा विश्व रिकॉर्ड 

Latest News