Goat Farming Subsidy: केंद्र सरकार के साथ में राज्य सरकार भी लोगों की मदद के लिए कई सारी महत्वकांक्षी स्कीम को चला रही है। जिसका लाभ सभी को मिल रहा है। आपको बता दें बिहार सरकार के द्वारा बकरी पालन स्कीम को शुरु किया गया है। इस स्कीम का आवेदन भी शुरु हो चुका है। इस स्कीम के तहत किसानों को कम से कम 20 और ज्यादा से ज्यादा 100 बकरी को पाल पाएंगे।

बकरी खरीदने से लेकर उनके रखने तक के सिस्टम में जो भी खर्च होगा, उसमें से 60 फीसदी की रकम सब्सिडी के रूप में प्राप्त होगी। बाकी की रकम किसान खुद लगा पाएंगे या फिर बैंक से लोन ले सकेंगे। इस स्कीम की ज्यादा जानकारी के लिए विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट state.bihar.gov.in/ahd पर जाकर कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: मौज में कटेगा बुढ़ापा, इस स्कीम के तहत हर महीने मिेलगी 10 हजार रुपये की पेंशन!

इसे भी पढ़ें: Guru Nakshatra Gochar: दीपावली के शुभ त्यौहार के बाद राज करेंगी ये 3 राशियां, नौकरी में मिलेगा खूब लाभ!

जानकारी के लिए बता दें बकरी व एक बकरा पालन पर जनरल या फिर ओबीसी लोगों को 1 लाख 21 हजार रुपये और एससी, एसटी वर्ग के लोगों को 1 लाख 45 हजार रुपये प्राप्त होंगे। इसी तरह से बकरी या फिर दो बकरों के पालन पर जनरल और ओटबीसी लोगों को 2 लाख 66 हजार रुपये

वहीं एससी और एसटी लोगों को 3 लाख 19 हजार रुपये की सब्सिडी प्रदान की जाएगी। इसस्कीम में ओबीसी 100 बकरी और 5 बकरे पालते हैं तो उनको 6 लाख 52 हजार रुपये की सब्सिडी प्राप्त होगी। एससी या फिर एसटी लोगों को 7 लाख 82 हजार रुपये की सब्सिडी प्राप्त होगी।

आपको बता दें गोपालगंज जिले में इस नए सत्र में योजना को लेकर एक लक्ष्य तय किया गया है। इस सत्र में 20 बकरी व एक बकरा स्कीम के लिए 227 किसानों का चुनाव किया जाएगा। वहीं 181 किसानों का चुनाव 40 बकरी व 2 बकरे के लिए किया जाएगा। 45 किसानों को 100 बकरी और 5 बकरे स्कीम के लिए चुना गया है।

इसे भी पढ़ें: EPFO सब्सक्राइबर्स के लिए खुशखबरी, कर्मचारियों मिलेगा ज्यादा रिटायरमेंट फंड, जानें डिटेल

इसे भी पढ़ें: घर बैठे फोन से ही जमा कर सकते हैं लाइफ सर्टिफिकेट, ये रहा आसान तरीका

20 बकरी या फिर एक बकरा स्कीम के लिए 1800 वर्ग फीट जमीन होनी चाहिए, इसमें 600 वर्गफिट की जमीन में बकरियों के बैठने के लिए और 12 वर्ग फिट में चारा खाने के लिए, इसी प्रकार 40 बकरियों के लिए 3600 वर्ग फिट जमीन चाहिए। और 100 बकरियों को 9600 वर्ग फिट की जमीन चाहिए।

योजना में आवेदन करने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक खाता होना चाहिए। इसके साथ में खुद की जमीन भी होनी चाहिए। इन सभी चीजों के साथ में आवेदन करना काफी आसान हो जाता है।

Latest News