Free Laptop Scheme Fact Check: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई मैसेज वायरल होते रहते हैं। लेकिन मौजूदा समय में एक मैसेज काफी वायरल हो रहा है। जिसमें कहा जा रहा है कि सरकार के द्वारा विद्यार्थियों को लैपटॉप दिया जा रहा है। ये मैसेज चैट ऐप वाट्सऐप पर काफी दिनों से वायरल हो रहा है।

इसके साथ में ये भी कहा जा रहा है कि इस स्कीम का लाभ सिर्फ उन्हीं विद्यार्थियों को मिलेगा जो कि गरीब और लैपटॉप खरीदने में सक्षम नहीं हैं। इसके साथ में एक फॉर्म भी फिल कराया जा रहा है। इसके साथ में ये भी कहा जा रहा है कि इस स्कीम का लाभ 9.60 लाख लोगों को दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: UP Police Results 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस का रिजल्ट कब होगा जारी? जानिए बड़ा अपडेट

इसे भी पढ़ें: अनंत चतुर्दशी पर भगवान विष्णु को करें इस सिंपल सी रेसिपी से खुश, ऐसे करें तैयार!

जानें स्कीम की डिटेल

जानकारी के लिए बता दें राज्य सरकार के द्वारा विद्यार्थियों को मुफ्त में लैपटॉप और मोबाइल फोन दिया जा रहा है। लेकिन केंद्र सरकार के द्वारा ऐसी किसी स्कीम को संचालित नहीं किया जा रहा है। इस वायरल मैसेज के साथ में एक लिंक भी साझा किया जा रहा है।

इस पर क्लिक करने के बाद आवेदन फॉर्म फिल किया जा रहा है। इस फॉर्म में 10 साल से 50 साल के लोगों को फ्री में लैपटॉप देने के बारे में कहा जा रहा है। इस फॉर्म में नाम, एजुकेशन, आयु आदि प्रकार की जानकारी मांगी जा रही हैं।

क्या है वायरल मैसेज की सच्चाई

जानकारी के लिए बता दें वायरल मैसेज के बारे में पीआईबी फैक्ट चेक ने वायरल मैसेज के बारे में सच्चाई बताई हैं। पीआईबी फैक्ट चेक के मुताबिक वायरल हो रहा मैसेज फेक है।

अगर आप इस लिंक पर क्लिक करते हैं तो आपकी पर्सनल डिटेल चोरी हो सकती है। पीआईबी फैक्ट चेक के मुताबिक सरकार के द्वारा ऐसी कोई स्कीम को संचालित नहीं किया जा रहा है। ऐसे में इस प्रकार के किसी भी लिंक पर क्लिक न करें। आप जालसाजी के शिकार हो सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी के जन्मदिन पर महिलाओं के लिए बड़ी सौगात, हर साल मिलेंगे 10 हजार रुपये, ऐसे करें आवेदन

इसे भी पढ़ें: Mahindra Bolero Neo: Ertiga और Fronx का घमड़ तोड़ने लॉन्च होने जा रही है। न्यू एडिशन bolero

बिल्कुल भी न करें ये काम

मौजूदा समय में साइबर अपराधी लोगों को फसाने के लिए काफी प्रकार की तरकीब खोज रहे हैं। जालसाज मुफ्त स्कीम, मुफ्ट रिचार्ज, मुफ्त डिलीवरी, डिस्काउंट कूपन आदि के नाम पर लोगों को जालसाजी का शिकार बना रहे हैं। अगर आपको इस प्रकार का कोई मैसेज होता हैं तो आप उस पर क्लिक न करें। आप जालसाजी के शिकार हो सकते हैं।

Latest News