अगर आप पेंशन धारक हैं तो ईपीएफओं के द्वारा पेंशन धारकों को बड़ी राहत दी गई है। आपको बता दें अब पेंशनधारक एक तय तारीख के बाद देश की किसी भी बैंक से पेंशन की रकम प्राप्त कर सकेंगे। इसके बारे में श्रम मंत्री मनसुख मांडविया के द्वारा जानकारी दी गई है। मनसुख मांडविया के द्वारा बताया गया है कि पेंशनधारक 1 जनवरी 2025 के बाद किसी भी बैंक से अपनी पेंशन की रकम निकाल सकेंगे। ये पेंशनधारकों के लिए एक खास सुविधा होगी। कर्मचारी पेंशन स्कीम 1995 के तहत सेंट्रलाइज्ड पेंशन पेमेंट सिस्टम वाले प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। इस सिस्टम क लागू होने के बाद पेंशनधारक किसी भी बैंक ब्रांच से पेंशन की रकम विड्रॉ कर सकेंगे।

पेंशनधारकों को मिलेगी ये सुविधा

सेंट्रलाइज्ड पेंशन पेमेंट सिस्टम यानि की सीपीपीएस की ओर से मंजूरी ईपीएफओ के नवीनीकरण की दिशा में एक नया कदम है। इसमें लागू होने के बाद देश के किसी भी बैंक के द्वारा पेंशन की रकम प्राप्त हो पाएंगी। इससे पेंशन धारकों को काफी राहत प्राप्त होगी।

काफी समय से पेंशनधारक काफी परेशान होते थे कि उनको पेंशन प्राप्त करने के लिए दूर जाना होता है लेकिन अब किसी भी बैंक शाखा में जाकर पेंशन की रकम निकाल सकेंगे। पेंशनधारकों की मदद के लिए तकनीकी रुप से बदलाव किया गया है। इसके बारे में संगठन के एक अधिकारी ने कहा सिस्टम को ज्यादा मजबूत करने के लिए तकीनीकी बदलाव किया जा रहा है।

रिटायरमेंट होने पर होगी राहत

आपको बता दें इस ई पेंशन सिस्टम के जरिए 78 लाख से ज्यादा पेंशनधारकों को लाभ मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। इससे पेंशन के सभी दस्तावेजों को एक ऑफिस से दूसरे ऑफिस में ट्रांसफर करने में होने वाली परेशानी से निजात मिलेगा।

ऐसे में सभी रिटायर होकर दूसरे शहर में शिफ्ट हो जाते हैं तो उनको इस सुविधा के बाद काफी राहत प्राप्त होगी। एक जनवरी से इस नए सिस्टम की भी शुरुआत होगी।

बैंक जाने की नहीं होगी जरुरत

मौजूदा पेंशन सिस्टम में कई बदलाव करके नए सिस्टम को बनाया गया है। मंत्रालय ने भी इस बारे में बयान जारी किया है कि पहले सिर्फ तीन से चार बैंक के साथ में कॉन्टैक्ट किया जाता था। लेकिन नए सिस्टम के बाद पेंशन धारक को बैंक जाने की भी जरूरत नहीं होगी। इससे पेंशन सिस्टम की लागत भी कम होगी और पेंशन की रकम का पेमेंट होने के बाद फौरन रकम को जमा कर दिया जाएगा।

Latest News