Cheap OTT recharge plans: Jio, Airtel और Vi देश की नंबर वन टेलीकॉम कंपनी हैं। सभी टेलीकॉम कंपनियों ग्राहकों को लुभाने के लिए नए-नए रिचार्ज प्लान पेश करती रहती हैं। आपको बता दें इस समय जीयो, एयरटेल और वी तीनों ही ग्राहकों को ओटीटी का लाभ दे रहे हैं।

अगर आप मुफ्त में ओटीटी का लाभ उठाना चाहते हैं तो आप भी इसका लाभ उठा सकते हैं। ऐसे में गलत है कि सिर्फ 95 रुपये वाले प्लान में भी मुफ्त ओटीटी बेनफिट का ऑफर पेश किया जा रहा है। हम सभी कंपियों के सबसे कम कीमत में ओटीटी प्लान की जानकारी लेकर आए हैं।

इसे भी पढ़ें: जानें अंजीर के चमत्कारिक फायदे और इसके साइड इफेक्ट्स, क्या सेहत के लिए है वरदान!

इसे भी पढ़ें: Iphone 16 का pre booking आज से चालू, जान लीजिए pre booking की डिटेल्स

एटयरटेल का सबसे सस्ता फ्री ओटीटी प्लान

एयरटेल अपने डाा प्लान में पूरे महीने भर के लिए 22 से ज्यादा ओटीटी सर्विस का कंटेट देखने का ऑप्शन मिलता है। इस प्लान की कीमत 149 रुपये है। इसमें वैधता के साथ में 1जीबी का डेटा मिलता है। इसमें कोई कॉलिंग या फिर मैसेज के लाभ मिलते हैं।

इस प्लान एयरटेल एक्सट्रीम प्ले प्रीमियम सब्सक्रिप्शन 30 दिनों का पेश किया जाता है। इसके साथ में 22 से ज्यादा ओटीटी का कंटेट देखा जा सकता है। इनकी लिस्ट में सोनीलिव, लायनगेट प्ले और सननेक्ट आदि शामिल है।

जियो का सबसे कम कीमत वाला प्लान

जियो का सबसे कम कीमत वाला ये प्लान 175 रुपये का है। इस प्लान में 10 ओटीटी सर्विस का कंटेट सब्सक्रिप्शन देखने को मिलता है। इस डेटा प्लान में 28  दिनों की वैधता के सात में 10जीबी का एक्स्ट्रा डेटा प्राप्त होता है।

जियो सिनेमा प्रीमियम, जियोटीवी मोबाइल ऐप्स के द्वारा ओटीटी कंटेट देखा जा सकता है। इन ओटीटी सर्विस की लिस्ट में सोनी लिव, जी5, लायन गेट और डिस्कवरी आदि शामिल है।

इसे भी पढ़ें: Samsung ने लॉन्च कर दिया धांसू फोन, फीचर्स और कीमत सुन मचेगी धूम 

इसे भी पढ़ें: अटक गई है लाड़ली बहन योजना की किस्त, फौरन करें ये काम, झट से आएगा पैसा

वी का सबसे सस्ता फ्री ओटीटी प्लान

वी की तरफ से ये प्लान 95 रुपये में पेश किया जा रहा है। इस प्लान में रिचार्ज के साथ में ओटीटी भी मिलता है। ये एक प्रकार का डेटा प्लान हैं। इस प्लान को 14 दिनों की वैधता के साथ में 4जीबी का डेटा भी मिलता है। इसमें रिचार्ज पर 28 दिनों तक सोनीलिव का सब्सक्रिप्शन मिलता है। इस रिचार्ज प्लान में कॉलिंग और मैसेज जैसे बेनिफिट्स नहीं मिलते हैं।

Latest News