GOLD PRICE UPDATE: सर्राफा बाजार में सुबह से ही सोने की कीमतों में गिरावट का सिलसिला जारी रहा, जिसके चलते ग्राहकों के चेहरे पर खुशी छाई रही. मंगलवार के मुताबिक बुधवार को सोना काफी सस्ते में बिका जो किसी सुनहरे मौके की तरह है. शाम होते-होते 999 प्योरिटी वाले गोल्ड की कीमत 71295 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिका, जिससे ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी.

मार्केट में अगर आप सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो देर नहीं करें. अब बढ़िया मौका चल रहा है, क्योंकि आगामी दिनों में इसके दाम काफी बढ़ सकते हैं.चांदी के दाम में बीते दिन के अनुसार कापी कम रहे. आपने सोना खरीदारी करने का मौका हाथ से निकाला तो फिर पछतावा करने की जरूरत होगी. इसलिए जरूरी है कि आप पहले सभी कैरेट वाले गोल्ड का भाव जान लें, जिससे सभी का कंफ्यूजन खत्म हो जाएगा.

Read More: भूखें तेंदुएं ने मटमैले पानी में लगाया छलांग, फिर इस तरह से आया बाहर, वीडियो देखें

Read More: दुनिया के सबसे अमीर सुल्तान से मिले पीएम नरेंद्र मोदी, रक्षा, व्यापार और ऊर्जा सहित इन मुद्दों पर हुई चर्चा

फटाफट जानिए सभी कैरेट वाले गोल्ड का रेट

सर्राफा मार्केट में 999 प्योरिटी यानी 24 कैरेट वाले गोल्ड का रेट गिरकर 71295 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया गया. 995 प्योरिटी (23 कैरेट) वाले सोने की कीमत 71010 रुपये प्रति तोला के हिसाब से बिका. इसके अलावा 916 प्योरिटी(22 कैरेट) वाले गोल्ड का भाव 65306 रुपये प्रति तोला के हिसाब से बिकता नजर आया.

750 प्योरिटी (18 कैरेट) वाले सोने की कीमत 53471 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड करता नजर आया. वहीं, 585 प्योरिट (14 कैरेट) गोल्ड का भाव कम होकर 41708 रुपये प्रति तोला के हिसाब से बिकता दिखा. 999 प्योरिटी वाली चांदी की कीमत में गिरावट देखने को मिली, जो 81337 रुपये प्रति किलो पर बिकत नजर आई. शुक्रवार को दोपहर में सोने के रेट काफी कम थे, लेकिन शाम होते-होते मामूली बढ़ोतरी दर्ज हुई.

एक दिन पहले क्या रहे गोल्ड के रेट

बीते दिन गुरुवार को सोना काफी महंगा बिका था. 24 कैरेट वाले सोने की कीमत 71494 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया गया था. 23 कैरेट वाले सोने की कीमत 71208 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड करता नजर आया था. 22 कैरेट का दाम 65489 रुपये प्रति तोला के हिसाब से बिका. 18 कैरेट गोल्ड का रेट 53621 रुपये प्रति तोला पर ट्रेंड करता दिखा था.

14 कैरेट वाले सोने का प्राइस 41824 रुपये प्रति तोला पर देखने को मिला था. चांदी की कीमत की बात करें तो 82278 रुपये प्रति किलो पर बिकी थी. जानकारी के लिए बता दें कि सर्राफा बाजार में आईबीजेए की ओर से सोने की कीमतें जारी की जाती हैं. आप ऑफिशियली वेबसाइट पर जाकर आराम से रेट जान सकते हैं.

Latest News