Gold Price Today: कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को सभी कैरेट वाले गोल्ड के दाम काफी बढ़ गए, जिससे ग्राहकों की उम्मीदों को झटका लगा. उम्मीद थी कि सोना अब सस्ता बिकेगा, लेकिन धीरे-धीरे कीमतें आसमान पर चढ़ने से हर किसी की जेब का बजट बिगाड़ रही है. बावजूद इसके सोना अपने हाई लेवल रेट से काफी सस्ते में बिक रहा है, जो किसी बढ़िया मौके की तरह है.

999 प्योरिटी वाले गोल्ड की कीमत बढ़कर 72 हजार रुपये से ऊपर पहुंच गई. बढ़ोतरी का सिलसिला सुबह से ही जारी रहा. मंगलवार के अपेक्षा आज गोल्ड की कीमतों में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली. शादियों की बेला का आरंभ होने में अभी काफी दिनों का समय है. अगर इससे पहले आप सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो फिर बिल्कुल भी समय खराब ना करें. पहले सभी कैरेट वाले गोल्ड का रेट जान सकते हैं.

Read More: PM Kisan Yojana लाभार्थियों को लगा बड़ा झटका, इन किसानों को नहीं मिलेगा 18वीं किस्त का लाभ, पढ़ें डिटेल

Read More: Post Office की कमाल स्कीम, मात्र 10 सालों में मिलेगाा दोगुना पैसा, पढ़ें डिटेल

सभी कैरेट वाले सोने की कीमत

देश के सर्राफा बाजारों में सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो कीमत जानने में देर बिल्कुल ना करें. 999 प्योरिटी (24 कैरेट) वाले सोने की कीमत 72022 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया गया. इसके अलावा 995 प्योरिटी यानी 23 कैरेट वाले गोल्ड की कीमतों में भी इजाफा देखने को मिला है. सोना बढ़कर 71734 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया गया है.

इसके साथ ही 916 प्योरिटी(23 कैरेट) वाले सोने का रेट 65972 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड करते दिखे हैं. मार्केट में 750 प्योरिटी यानी 18 कैरेट वाले सोने की कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई, जिसके बाद दस ग्राम 54017 रुपये प्रति तोला के हिसाब से बिकता नजर आया. 585 प्योरिटी वाले गोल्ड का रेट 42133 रुपये प्रति तोला पर ट्रेंड करता दिखा. चांदी की कीमतों ने भी चीते की तरह छलांग लगाई. चांदी 82954 रुपये प्रति दस ग्राम के हिसाब से बिकती नजर आई.

मंगलवार की शाम क्या रहे गोल्ड के रेट

कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन यानी मंगलवार की शाम 24 कैरेट वाले गोल्ड के रेट 71590 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किए गए थे. इसके साथ ही 23 कैरेट वाले सोने की कीमत 71303 रुपये प्रति तोला पर ट्रेंड करते नजर आए थे. 22 कैरेट वाले सोने का प्राइस 65576 रुपये प्रति तोला पर ट्रेंड करता दिखा था.

18 कैरेट वाले सोने का दाम 53693 रुपये प्रति तोला पर दर्ज किया गया था. 14 कैरेट गोल्ड की की बात करें तो 41880 रुपये प्रति तोला पर ट्रेंड करता रहा था. चांदी के दाम भी आज के मुताबिक मंगलवार को काफी कम रहे. चांदी के दाम 82207 रुपये प्रति किलो पर दर्ज किए गए थे.

Latest News