भारत ने विश्व क्रिकेट को एक से बढ़कर एक क्रिकेट खिलाड़ी दिए है और उन खिलाड़ियों ने भी शानदार कीर्तिमान बनाए। ऐसे ही एक और रिकार्ड है, वो है एक ही टेस्ट के एक ही पारी में शतक बनाना और उसके साथ ही पाँच विकेट भी लेना । आपको जानकार हैरानी होगी कि ये कारनामा सिर्फ एक या दो खिलाड़ियों ने नहीं किया है । बल्कि कई खिलाड़ियों ने ये कारनामा करके दिखाया है । आइए जानते है कौन है वे खिलाड़ी 

वीनू मांकड़

भारत के लिए यह कारनामा सबसे पहले वीनू मांकड़ में किया था। जून 1952 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए टेस्ट मैच में पहली पारी मे196 रन देकर 5 विकेट हासिल किए थे। इसके बाद दूसरी पारी में ओपनिंग करते हुए 270 गेंदों में 19 चौके और एक छक्के की मदद स 184 रन की पारी खेली थी। हालांकि इस मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था। 

पॉली उमरगीर

साल 1962 में वेस्ठइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए टेस्ट मैच की पहली पारी में पॉली उमरगीर ने पहली पारी में 107 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। इसके बाद दूसरी पारी में छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 248 गेंदों में नाबाद 172 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। हालांकि इस मैच में वेस्टइंडीज की जीत हुई थी। 

आर आश्विन 

भारत के सबसे महान ऑफ स्पिन गेंदबाज में से एक आर आश्विन ने ये कारनामा एक बार नहीं बल्कि तीन बार किया है । रविचंद्रन अश्विन भारत के इकलौते खिलाड़ी हैं जिन्होंने तीन बार बार यह कारनामा किया है। अभी तक तीन बार अश्विन ने शतक औऱ पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया है। अश्विन ने सबसे पहले 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ  वानखेड़े में खेले गए मुकाबले में 103 रन की पारी खेली थी और पहली पारी में 156 रन देकर 5 विकेट लिए थे।  

इसके अलावा उन्होंने दो बार और ये कारनामा किया था। दूसरी बार उन्होंने वेस्टइंडीस के खिलाफ और तीसरी बार इंग्लैंड के खिलाफ ये कारनामा किया 

रवींद्र जडेजा 

रवींद्र जडेजा ने दो बार ये कारनामा किया है । लिस्ट में चौथा नाम रविंद्र जडेजा का है, जिन्होंने दो बार यह मुकाम हासिल किया है। 2022 में श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में हुए टेस्ट की पहली पारी में  जडेजा ने नाबाद 175 रन की पारी खेली थी, इसके  बाद पहली पी पारी में 41 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे। इस मैच की दूसरी पारी में उन्होंने 4 विकेट अपने खाते में डाले थे। 2024 में इंग्लैंड सके खिलाफ  राजकोट में हुए मुकाबले की पहली पारी में जडेजा ने 112 रन बनाए थे औऱ दूसरी पारी में 41 रन देकर 5 विकेट झटके थे। 

 

Latest News