Rishabh Pant Team In IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 18वें सेशन की सुगबुगाहट शुरू हो चुकी है. अब आईपीएल में हिस्सा लेने वाली टीमों की तरफ जल्द ही रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी जाएगी, जिसके बाद मेगा ऑक्शन यानी खिलाड़ियों की मंडी सजेगी. इस बार आईपीएल कुछ टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होने जा रहा है.

सोशल मीडिया पर चर्चा चल रही है कि आईपीएल में खिताबी जंग का खाता खोलने को बेताब दिल्ली कैपिटल्स बड़ा बदलाव करते हुए ऋषभ पंत को रिलीज कर सकती है. उम्मीद है कि ऋषभ पंत को अगर रिलीज क्या जाता है तो फिर वे चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बनेंगे. हालांकि, दिल्ली कैपिटल्स ने अभी उन्हें रिलीज करने को लेकर कुछ नहीं कहा है.

मीडिया की खबरों में इस तरह का दावा किया जा रहा है. दिल्ली कैपिटल्स के मेंटर सौरव गांगुली ने ऋषभ पंत को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने पंत के भविष्य को लेकर बड़ी बात कही है.

Read More: रेडमी का अपकमिंग K80 Pro जल्द होगा ओप्पो और वीवो का सूफड़ा साफ़ करने इंडिया में लांच, हर कोई कर रहा इसका बेसब्री से इंतजार

Read More: Pulsar N160 का पत्ता साफ़ करने आ गई TVS की नई Apache RTR 160 4V बाइक, जानें डिटेल्स

सौरव गांगुली ने कही बड़ी बात

दिल्ली कैपिटल्स के मौजूदा कप्तान ऋषभ पंत इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल में किसके लिए खेलेंगे, जिसे लेकर सौरव गांगुली ने बड़ा खुलासा कर दिया है. सौरव गांगुली ने ऋषभ पंत को लेकर चल रही अफवाहों पर बड़ा बयान दिया है. सौरव गांगुली ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि ऋषभ पंत आईपीएल के अगले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहेंगे.

वह किसी दूसरी टीम में शामिल नहीं होने वाले हैं. इस बयान के बाद अब दिल्ली कैपिटल्स द्वारा उन्हें रिटेन करना बिल्कुल तय माना जा रहा है. विकेटकीपर ऋषभ पंत सड़कर दुर्घटना में बुरी तरह से घायल हो गए थे, जिसके चलते वे आईपीएल का 16वां सीजन नहीं खेल सके थे. एक्सीडेंट से उबरने के बाद उन्होंने दुबारा से टीम की जिम्मेदारी संभाली थी. दिल्ली कैपिटल्स उन सभी टीमों में शामिल है, जिन्होंने अभी तक एक भी आईपीएल खिताब नहीं जीता है.

ऋषभ पंत क्यों हो सकते हैं सीएसके में शामिल

अभी भी कयास लगाए जा रहे हैं कि आईपीएल के अगले सीजन से पहले सीएसके के महान खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी सन्यास का ऐलान कर सकते हैं. अगर ऐसा हुआ तो सीएसके फ्रेंचाइजी को एक विकेटकीपर और विस्फोटक बल्लेबाज की जरूरत होगी. ऐसे में सीएसके टीम ऋषभ पंत पर दांव लगा सकती है.

Read More: ITR दाखिल करने में हो गई कोई गलती, तो नोटिस मिलने से पहले करें रिवाइज्ड रिटर्न फाइल! जानिए प्रोसेस

Read More: Free Laptop Yojana: केंद्र सरकार का बड़ा कदम! इन विद्यार्थियों को मोदी सरकार देगी फ्री लैपटॉप

ऋषभ पंत तूफानी बल्लेबाज होने के साथ-साथ विकेटकीपर भी हैं, जो घातक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. इस बीच सौरव गांगुली के बयान से साफ हो गया है कि ऋषभ पंत किसी दूसरी टीम का हिस्सा नहीं बनने वाले हैं, वे दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान के रूप में ही खेलते नजर आएंगे.

Latest News