Deploys Submarine And Aircraft Carrier to Middle East: इजरायल और ईरान में एक बार फिर लगातार तनाव बढ़ता जा रहा है, जिससे हर किसी के सामने बड़ी मुसीबत है. ईरान किसी भी वक्त इजरायल को निशाना बनाकर हमले कर सकता है, जो किसी बड़े खतरे की तरह होगा. हालांकि, इजरायल ने भी अपने पूरी तैयारियां कर ली गई हैं, जहां हमला संभावित स्थानों पर जवानों को तैनात कर दिया गया है.

इतना ही नहीं हमले की आशंका को देखते हुए लुफ्तांसा ने अपनी कई उड़ाने भी कैंसिल कर दी गई हैं. यह उड़ाने 21 अगस्त तक के लिए रद्द की गई हैं. तेल अवीव, तेहरान, बेरूत, अम्मान और एरबिल के लिए 21 अगस्त तक कोई फ्लाइट नहीं चलेगी. उधर अमेरिका ने भी अपना घातक जंगी विमान भूमध्य सागर की तरफ भेज दिया है. आज कयामत की रात मानी जा रही है, क्योंकि किसी भी वक्त जंग शुरू हो सकती है. घातक 154 लैंड अटैक टोमाहॉक क्रूज मिसाइलों से लैस यह सबमरीन रफ्तार के साथ मेडिटेरियन की ओर भाग रही है.

Read More: मोदी सरकार देने जा रही सस्ते में 3 करोड़ घर! योजना को कैबिनेट से मिली मंजूरी, होगा इतना बजट खर्च

Read More: धांसू फीचर्स के साथ मार्केट में धमाल मचाने आ गई नई Kia K8 2025 कार, कीमत देख उड़ जायेंगे आपके होश

ईरान इनके साथ करेगा हमला

ईरान इजरायल पर हवाई हमला करने की बड़ी तैयारियों जुटा है, जिसके लिए तमाम जगह से सहारा लिया जा सकता है. माना जा रहा है कि ईरान, हिजबुल्लाह, हमास, यमन के हूती एक साथ इजरायल पर हमला करने की तैयारी कर रहे हैं. इसके साथ ही हिजबुल्लाह, हमास, यमन के हूती विद्रोही भी देने पर बात चल रही है.

यही वजह को देखते हुए अमेरिका इस क्षेत्र में अपनी ताकत को तेजी से बढ़ाने का काम कर रहा है. इसके साथ ही पेंटागन के प्रेस सेक्रेटरी मेजर जनरल पैट राइडर की मानें तो ऑस्टिन ने इजरायली रक्षा मंत्री योआव गैलेंट से चर्चा की है. इसके साथ ही भरोसा भी दिया कि अमेरिका इजरायल के बचाव में हर वो जरूरी कदम उठाने का काम किा जाएगा. इसके साथ ही अशांति फैलने से रोकने में बड़ी सहायता करने का काम किया जाएगा.वहीं, थियोडर रूजवेल्ट एयरक्राफ्ट कैरियर का स्थान लेने का काम करेगा.

जानिए अमेरिका की तैयारियां

Read More: Nissan ने अपनी इस धांसू SUV पर लाया अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट, अभी खरीदने पर मिल सकता है 1.53 लाख तक की छूट

Read More: आज ही खरीदें Hero Glamour सिर्फ 35 हजार में, किफायती कीमत और धांसू कंडीशन के साथ

अमेरिका भी बड़ी तैयारियों में जुटा है, जिसके पास ताकत का बहुत बड़ा हब है. ओहायो क्लास पनडुब्बी, जिसे इस राज्य का नाम भी दिया गया है. ऐसी ये दूसरी सबमरीन शामिल की गई है. यह सबमरीन 11 फरवरी 1984 से अमेरिकी नौसेना में बड़े स्तर पर काम कर रही है. इसका डिस्प्लेसमेंट 19,050 टन है. वहीं, 560 फीट लंबी सबमरीन का बीम 42 फीट निर्धारित है. ड्राफ्ट 38 फीट का तैयार किया गया है. इसमें एक न्यूक्लियर रिएक्टर इंजन भी शामिल किया गया है. वहीं, दो गीयर्ड टर्बाइन, एक ऑक्सिलरी मोटर और एक काफी मुलायम माना जाता है.

Latest News