शादी का पवित्र बंधन दो लोगों के समपर्ण और प्यार के नाजुक डोर से बंधा हुआ होता है। पति-पत्नी के रिश्ते के लिए कहा जाता है कि 7 जन्मों के लिए अब ये रिश्ता पक्का हो गया है। लेकिन आजकल के समय में लगता है मानों सबकुछ बदल गया हो, क्यूंकि अब इतने ज्यादा डाइवोर्स के केसेस एक के बाद एक बढ़ गए हैं कि रिश्ते की ख़ूबसूरती खराब होने लग गई है। बातें इतनी ज्यादा बढ़ जाती हैं कि रिश्ता टूटने के कगार में आ जाता है।

शादीशुदा जीवन में पूरी तरह से खराब कर देती हैं ये गलतियां

ऐसा नहीं है कि हर बार रिश्ता टूटने के पीछे की वजह केवल पति का होता है। कई बार पत्नी भी वजह हो सकती हैं डाइवोर्स का। धीरे -धीरे रिश्ता कमजोर होने लगता है और बात रिश्ता टूटने तक पहुंच जाती है। आइए जानते हैं कि आखिर कौन सी वो गलतियां है , जिनके कारण रिश्ते खराब होने लग जाते हैं।

पत्नी पति की बहस

पति पत्नी का रिश्ता आपसी सम्मान और प्यार की नींव पर असल में टिका हुआ होता है। ऐसे में अगर लड़ाई-झगड़े बढ़ने लगते हैं तो रिश्ता धीरे-धीरे खतम होने लगता है। जिससे पति पत्नी के बीच दरार आने लगती है। बात यहाँ तक डाइवोर्स तक पहुंच जाती हैं।

हर बात का गलत मतलब निकालना

अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो हर बात का गलत या उल्टा मतलब निकालते हैं तो ये सही नहीं है बल्कि इससे लड़ाई की समस्या दो गुनी बढ़ सकती है। पति पत्नी अपनी बातों को समझें कि कौन सी बात मजाक में कही गई है या कौन सी बातें सीरियस है। वहीं, उनके कहने का क्या मतलब है ये भी पूंछे नहीं तो लड़ाई झगड़ा बढ़ सकता है।

सम्मान न देने वाली वाइफ

पति यही चाहते हैं कि उनकी पत्नी चाहे कुछ भी करे लेकिन उनका सम्मान जरूर करें। अगर आप अपने पति का सम्मान करना छोड़ देंगी तो इससे दिक्क्तें बढ़ जाएंगी कई बार मजाक में ही सही कुछ ऐसी बातें बोल देंगी कि पति के दिल को चुभ जाएगी। ऐसे में अगर आप परिवार या दोस्तों के सामने सम्मान नहीं करती हैं तो ये आदत आज ही रोक दें।

बात-बात पर शक करना

अगर आप छोटी-छोटी बातों को लेकर अपने पति के ऊपर गुस्सा करती हैं या शक करती हैं तो भी रिश्ते में दरार आ सकती है। इसलिए बात-बात पर शक करना छोड़ें और पति हो या पत्नी पहले चीजों को कन्फर्म कर लें। उसके बाद ही कुछ कहें।

 

Latest News