अक्सर लोग खेती को तवज्जो नहीं देते है । लेकिन खेती एक ऐसी चीज है जिसमें मुनाफा बहुत हो सकता है । ऐसे कई पेड़ है जिनकी बहुत ज्यादा डिमांड हैं और ये पेड़ बहुत महंगी बिकती भी है । ऐसे पेड़ों में सागवान और शीशम का नाम पहले आता है । लेकिन इन्हें उगने और बड़े होने में समय लग जाता है ।ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे पेड़ के बारे में बताने जा रहे है जो बहुत ही कम समय में उगता है और इससे आप 20 सालों तक कमाई कर सकते है । अगर सही तरीके से इसे  लगाया जाए तो ये पेड़ आपको करोड़पति बना सकती है । 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मुंबई में एक जगह है वसई । जहां एक किसान है  एग्नेलो फिलिप बैपटिस्टा. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि वह बाकी लोगों की तरह नार्मल फल की खेती ना करके ड्रैगन फ्रूट की खेती करते हैं।  उनके इस फार्म का नाम बैपटिस्टा फार्म है, जो की वसई में स्थित है।  एक बार इस फल का पेड़ लगा दिया तो 15 से 20 साल तक यह फल देता रहता है।  ड्रैगन फ्रूट के पेड़ का आकार छोटा होता है। 

हर साल मिल जाती है 300 किलो ड्रगन फ्रूट 

बता दें कि इस पेड़ पर साल में तीन बार  फल निकलता है और हर तीसरे दिन कम से कम 400 किलो ड्रैगन फ्रूट प्राप्त होता है। उन्होंने अपने फार्म में कुल 550 पोल लगाए हैं।  उन्होंने हर पोल पर 4 पेड़ लगा रखे हैं. इनके पूरे फार्म में 2200 पेड़ हैं।  ड्रैगन फ्रूट की वसई और आस पास के इलाको में इतनी मांग है कि बड़े मंडियों तक पहुंचने से पहले ही यह खत्म हो जाते हैं।  वह इसे 200 रुपये किलो के भाव से बेचते हैं।  मई महीने के आखिर से फल आना शुरू हो जाता है। 

 

Latest News