Vastu Tips: तुलसी का पौधा घर में लगाना बहुत ही ज्यादा अच्छा और शुभ माना जाता है, कहा जाता है कि जिस भी घर में तुलसी जी का पौधा होता है वहां कभी भी धन या पैसों की कमी नहीं होती है। वहीं, वास्तु शास्त्र के अनुसार मानें तो अगर घर में तुलसी जी का पौधा होता है और उनकी रोजाना विधि-विधान से पूजा अर्चना की जाती है तो माँ तुलसी के संग भगवान विष्णु जी की कृपा बरसती है। साथ ही जीवन में सदैव खुशहाली और तररकी बनी रहती है। व्यक्ति के जीवन से सभी तरह की आर्थिक समस्या भी खतम होती जाती है।

जहाँ वास्तु शास्त्र में इस बात का जिक्र किया गया है कि तुलसी का पौधा कहाँ शुभ होता है तो वहीं, ये भी बताया गया है कि कहाँ पर तुलसी जी के पौधे को कभी भी भूलकर नहीं लगाना चाहिए। वास्तु शास्त्र के मुताबिक, इन घरों में तुलसी का पौधा लगाना अशुभ होता है। नहीं तो फायदे की जगह कई तरह की दिक्क्तें भी जीवन में झेलनी पड़ सकती हैं।

अब मान्यता है कि अगर किसी घर में नॉन वेज या माँसाहारी भोजन पकता है या खाया जाता है तो भूलकर भी माँ तुलसी जी के पौधे को नहीं लगाना चाहिए। क्यूंकि तुलसी जी विष्णु जी हैं साथ भोलेनाथ भी इनकी पूजा करते हैं। ऐसे में अगर मांसाहार खाते हैं तो सात्विकता होना जरूरी है।

अगर ऐसे में तुलसी का पौधा लगा दिया जाए तो तुलसी जी के साथ भगवान भोलेनाथ जी भी काफी ज्यादा क्रोधित हो जाते हैं। इसके आलावा अगर किसी घर में दारू यानी कि शराब का सेवन करते हैं तो भी वहां भी तुलसी जी के पौधे को नहीं लगाना चाहिए। कहा जाता है कि ऐसे घर में अशुद्ध रहते हैं। इन घरों में कभी तुलसी का पौधा नहीं लगाना चाहिए।

तुलसी जी का पौधा वास्तु के हिसाब से ऐसी जगह पर ही होना चाहिए जहाँ चारोँ ओर पॉजिटिविटी हो। लड़ाई-झगड़े के जैसी समस्याएं न हों। इसके आलावा अगर घर में गाली गलौच या आपत्तिजनक भाषाओँ का प्रयोग होता रहता है तो वहां पर भी तुलसी के पौधे को नहीं लगाना चाहिए। क्यूंकि अगर माँ तुलसी जी क्रोधित होकर घर से जाती हैं तो इनके साथ भगवान भोलेनाथ जी भी क्रोधित हो जाते हैं

Latest News