सरकार देश में बेटियों को बढ़ावा देने के लिए कई सारी योजनाएं चलाती है । ताकि लोग बेटियों को बोझ समझना बंद करें । इसी के तहत सरकार  ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दिया था । और अब सरकार बेटियों की शिक्षा के लिए और उनकी शादी के समय माँ बाप को पैसे के लिए भटकना ना पड़े, उसके लिए सुकन्या समृद्धि योजना चलाती है । अगर आपके घर में भी बेटी है और आपको उसके भविष्य की चिंता है तो हम आज आपको बताने जा रहे है एक ऐसी योजना के बारे मे जिसमें आप हर महीने सिर्फ 5 सौ रुपये जमा करके उनकी शादी के समय मोटा रकम पा सकते है । 

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत कोई भी माता-पिता या अभिभावक अपनी दो बेटियों का खाता खुलवा सकते हैं. अगर दो बेटी जुड़वा है तो फिर तीन बेटियों का खाता खुल सकता है। 10 साल से कम उम्र की बेटी का खाता इस योजना में खुलवाया सकता है।  इस योजना के तहत अगर आप एक बेटी का खाता खोलते हैं और उसे खाते में ₹500 हर महीने जमा करते हैं।  तो आप 15 साल में 3 लाख के करीब रुपये इकट्ठे कर सकते हैं. योजना में वर्तमान ब्याज दर 8.02% की है। 

जान लीजिए इस योजना के बारे में 

मान लीजिए कि आप इस योजना का लाभ लेना चाहते है और उसके लिए आप हर महीने 500 रुपये अपनी बेटी की भविष्य के लिए जमा करते है इसका मतलब ये है कि आप साल में 6 हजार रुपये जमा कर देंगे । यानि 15 साल में आपके जमा किए हुए रकम की राशि होगी 90000 । इन 90,000 रुपये पर 8.2% की ब्याज दर से आपको 15 सालों में 1,97,000 रुपये का ब्याज मिलेगा। अगर आप ब्याज की राशि और अपनी जमा राशि मिलाते हैं तो कुल 2,87,000 रुपये हो जाते हैं।   यानी अगर 8 साल की उम्र में बेटी का खाता खुलवाते हैं। तो 15 साल बाद अगर 23 साल की उम्र उसकी शादी करते हैं तो आपके पास लाखों रुपये मौजूद होंगे।   

 

 

Latest News