Face Pack Tips: फेस की सुंदरता, चमक और शाइनिंग को बरक़रार रखने के लिए अक्सर क्लीनअप और फेशियल करवाया जाता है। महीने में एक बार भी करवा लेते हैं तो लम्बे समय तक फेस अंदर तक डीप क्लीन हो जाता है और डेड स्किन आराम से निकल जाती है। लेकिन अगर फेस पैक लगाते वक्त या क्लीन अप या फेसियल करवाते वक्त ये मिस्टेक्स आप कर देते हैं। तो फेस में कई सारी समस्यायों का सामना करना पड़ सकता है। यहाँ तक कि पिम्पल्स और रैसेज जैसी दिक्क्तें भी हो सकती हैं।

ऐसे में आप जानिए कि फेस पैक का इस्तेमाल करने के वक्त कौन-कौन सी समस्याएं हैं जिन्हें अवॉयड करना चाहिए:

 

फेस पैक को बहुत देर तक लगा हुआ छोड़ देना

एक निश्चित समय होता है किसी भी फेस पैक को लगाने का। अगर ज्यादा देर तक लगा के रखते हैं तो स्किन में पिम्पल्स हो सकते हैं इसके अलावा जलन भी महसूस हो सकती है। नेचुरल फेस पैक को लगा रहे हैं केवल पांच-सात मिनट तक लगा रहने दें। और पैकेट वाले फेस पैक को लगा रही हैं तो पैकेट के पीछे दे रखे गए डारेक्शन को पढ़ के फॉलो करें।

फेस और हांथों को अच्छे से न धोना

कभी भी गंदे हाथ से फेस पैक या मास्क का इस्तेमाल को नहीं करना चाहिए। गंदे हाथ से मास्क लगाने पर आपके स्किन में बक्टेरिया पनप सकते हैं और कीटाणु एकत्रित हो सकते हैं। इसलिए मास्क लगाने से पहले फेस सहित हांथों को अच्छे से धोएं। क्योंकि इसका सीधा साइडइफ़ेक्ट आपके स्किन के रोमछिद्रों के ऊपर पड़ेगा।

रोजाना लगाएं फेसपैक

फेसपैक को कभी भी रोजाना नहीं लगाना चाहिए क्यूंकी ये चेहरे को डैमेज करने का काम करता है। वहीं, अगर एक बार आपके फेस पैक लगाने से इचिंग जैसी समस्याएं होती हैं तो पहले इस्तेमाल के बाद लगाना बंद कर दें। इसके आलावा फेस पैक को हफ्ते में एक दिन ही लगाएं।

मास्क हटाने के लिए सही से स्टेप्स को फॉलो न करना

ये तो आपको पता ही होगा कि स्किन की प्रॉपर केयर और देखभाल के लिए मास्क को लास्ट स्टेप माना जाता है। लेकिन मास्क को हटाने के बाद भी प्रॉपर स्टेप्स को फॉलो करना चाहिए। इसके लिए एक अच्छा सा मोइस्ट्राइजेर का यूज़ करें और मास्क रिमूव करने के बाद हायड्रेटिंग लाइट मोइस्ट्राइजेर का यूज़ करें।

Latest News