MS Dhoni ODI Record: अगर सफल कप्तानों की बात होती है तो सबसे पहले महेंद्र सिंह धोनी का नाम ध्यान आता है. महेंद्र सिंह धोनी देश ही नहीं दुनिया के इकलौते कप्तान हैं, जिनके नेतृत्व में भारत ने टी-20 और वनडे वर्ल्ड व आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी जीतकर नाम रोशन किया. महेंद्र सिंह धोनी एक कुशल कप्तान के साथ अपने शांत मिजाज के लिए भी हर जगह जाने जाते हैं, जिन्हें देखने को लोगों की भीड़ पागल हो जाती है.

उन्होंने बतौर बल्लेबाज भी मैदान पर कहर मचाने का काम किया है, जिनका कोई अभी तक तोड़ नहीं मिलता दिख रहा है. आज हम धोनी के एक ऐसे रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका कोई तोड़ नहीं मिलता दिख रहा है.धोनी के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड है जो साल 2005 से 2024 तक कोई नहीं तोड़ पाया है. आपने उनके रिकॉर्ड के बारे में सुन लिया तो सच में सोचने को मजबूर हो जाएंगे और उनकी वाह वाही में तालियां पीटने लगेंगे.

Read More: रक्षाबंधन से पहले महिलाओं की चमकी किस्मत, मात्र इतने रुपये में मिलेगा सिलेंडर, खाते में आएंगे 1500 रुपये

Read More: मेड इन इंडिया का जलवा! Maruti Fronx जापान में लॉन्च होगी

धोनी के नाम यह अनोखा रिकॉर्ड

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी किसी बड़े सितारे की तरह हैं. वनडे से लेकर टी-20 और टेस्ट सीरीज तक में उन्होंने अपनी कप्तानी ही नहीं शानदार बल्लेबाजी से भी प्रभावित किया है, जिनके शॉट हर किसी का दिल जीते लेते हैं. धोनी ने श्रीलंका के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए ऐसा कारनामा कर दिया जो कोई विकेटकीपर नहीं कर पाया.

साल 2005 से अब तक कोई भी बल्लेबाज़ उनके रिकॉर्ड को नहीं तोड़ सका है. महेंद्र सिंह धोनी ने बतौर विकेटकीपर श्रीलंका के खिलाफ 145 गेंद खेलकर 183 रनों की पारी खेली थी. इस महामुकाबले में धोनी ने शानदार तरीके से 15 चौके और 10 छक्के भी जड़े थे. इस पारी के बाद ही धोनी को भविष्य में अच्छा बल्लेबाज के रूप में जाना गया था. इसके बाद फिर वही हुआ.

श्रीलंका ने बनाए थे इतने रन

महेंद्र सिंह ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 299 रन बनाए थे. इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 46.1 ओवर में हासिल करने में कामयाब रही थी. महेंद्र सिंह धोनी यह लंबी पारी पारी जिससे वह दुनियाभर में बड़े फिनिशर के तौर पर उभरकर सामने आए थे. उनके करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुई और उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम में एक खास मुकाम हासिल कराया था.

Read More: Amazon की स्पेशल सेल में गिरा Realme Narzo 70 5G फोन का दाम, अभी करें फटाक से ऑर्डर

Read More: Independence Day 2024: 15 अगस्त को बनाइए खास, इन Tricolour Dishes को घर पर करें ट्राई!

इसके साथ ही धोनी की इस पारी ने क्रिकेट प्रेमियों के दिलों में उनकी एक खास जगह भी बनाने में कामयाब रही थी. जानकारी के लिए बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी एक बड़े क्रिकेटर के तौर पर जाने जाते हैं, हालांकि अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सभी फॉर्मेट से सन्यास ले चुके हैं.

Latest News