Gold Price Update: सभी को उम्मीदें थी कि त्योहारी बेला में सोना-चांदी के रेट में कुछ राहत मिल सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. फेस्टिव सीजन में लगातार सोना-चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी होने से आम लोगों की जेब का बजट बिगड़ता जा रहा है. अगर आप भी बढ़ती महंगाई से परेशान हैं तो थोड़ा रुक जाइये.

वैसे भी फेस्टिव सीजन के बाद अब सहालग शुरू हो जाएंगी, जिसके लिए कारोबारी भी भरपूर ज्वेलरी का स्टॉक किए हुए हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आगामी दिनों में इसके दाम कम हो सकते हैं. कारोबारी सप्ताह के तीसरा दिन बुधवार को दिनभर उठा-पटक का दौर जारी रहा.

शाम होते-होते मंलवार के अपेक्षा कीमतें काफी बढ़ गईं. 999 प्योरिटी वाला गोल्ड 76 हजार को पार कर गया. सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो पहले सभी कैरेट वाले गोल्ड का भाव आसानी से जान सकते हैं, जिससे किसी तरह करह का कंफ्यूजन नहीं होगा.

जानिए 24 से 14 कैरेट तक का रेट

देश के सर्राफा बाजारों में बुधवार सुबह से ही सोने की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी रहा. मार्केट में शाम के समय 999 प्योरिटी यानी 24 कैरेट वाला गोल्ड 76553 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिकता रहा. इसके साथ ही 995 प्योरिटी(23 कैरेट) वाले सोने की कीमत 76246 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज की गई.

SONE KI KIMAT

इसके अलावा 916 प्योरिटी(22 कैरेट) वाले गोल्ड की कीमत 70123 रुपये प्रति तोला पर बिकता नजर आया. 750 प्यरिटी (18 कैरेट) वाले गोल्ड का रेट 57415 रुपये प्रति तोला पर ट्रेंड करता दिखा. 585 प्योरिटी वाले (14 कैरेट) वाले सोने की कीमत 44784 रुपये प्रति तोला पर ट्रेंड करता रहा. वहीं, मार्केट में चांदी के रेट भी बढ़ गए. 100 फीसदी गुणवत्ता वाली वाली चांदी का रेट 91512 रुपये प्रति किलो पर दर्ज की गई.

मंगलवार की शाम क्या रहे गोल्ड के रेट

कारोबारी सप्ताह की दूसरे दिन मंगलवार की शाम आज के मुताबिक, काफी सस्ता रहा था. 24 कैरेट वाला गोल्ड 75930 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिकता नजर आया था. 23 कैरेट के रेट 75626 रुपये प्रति तोला पर ट्रेंड करता दिखा था. 22 कैरेट का भाव 69552 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया गया था.

18 कैरेट की कीमत 56948 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड करता रहा था. 14 कैरेट की कीमत 44419 रुपये प्रति किलो पर दर्ज किया गया था. चांदी के रेट भई काफी सस्ते रहे थे. एक किलो चांदी की कीमत 89800 रुपये प्रति किलो पर दर्ज की गई थी.