Tata Punch Car Loan EMI Down Payment: दिवाली का त्योहार भले ही बीत गया, लेकिन ऑटो कंपनियों (Automobile) की तरफ से अभी भी ऑफर जारी है. फेस्टिवल सीजन (Festive Season) में आप अब Tata Punch Pure की खरीदारी करना चाहते हैं तो फिर देर नहीं करें. Tata Punch Pure पर इन दिनों फाइनेंस प्लान दिया जा रहा है, जिसकी खरीदारी कर सकते हैं.

इस दमदार गाड़ी को ग्राहक कुल 1 लाख रुपये की डाउन पेमेंट पर खरीदकर घर ला सकते हैं जिससे किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी. गाड़ी का लुक भी एकदम शानदार है और डिजाइन के लिए खूब पसंद की जाती है. शानदार माइलेज के लिए भी Tata Punch Pure याद की जाती है. चमकदार कलर में आप धांसू गाड़ी को खरीदने का सपना पूरा कर सकते हैं.

Tata Punch Pure की कितमनी कीमत

भारत में खूब पसंद की जानी वाली Tata Punch Pure गाड़ी के फीचर्स एकदम लाजवाब हैं, जिस वेरिएंट को अच्छा रिस्पॉन् मिलता है. इसे प्योर, एडवेंचर, अकॉम्प्लिश्ड और क्रिएटिव जैसे ट्रिम और 7 कलर ऑप्शंस के साथ कुल 357 वेरिएंट्स में बिक्री करने का काम किया जाता है. शोरूम में Tata Punch Pure की एक्स शोरूम कीमत 6.13 लाख रुपये से शुरू होकर 10.15 लाख रुपये तक निर्धारित की जाती है.

इस SUV में 1199 सीसी के पेट्रोल इंजन के साथ ही फैक्ट्री फिटेड सीएनजी ऑप्शन भी मिलता है. गाड़ी में मैनुअल और ऑटोमैटिक, दोनों तरह के ट्रांसमिशन विकल्प भी दिया जाता है. Tata Punch Pure पेट्रोल वेरिएंट्स के माइलेज की बात करें तो 20.09 किलोमीटर प्रति लीटर है. सीएनजी वेरिएंटस् की माइलेज 26.99 किमी प्रति किलोग्राम तक है.

Tata Punch Pure ईएमआई प्लान पर खरीदें

Tata Punch Pure को आप ईएमआई ऑफर पर खरीदकर घर ला सकते हैं. मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 6.90 लाख रुपये है। इस SUV को आप फाइनेंस प्लान के तहत कुल 1 लाख रुपये की डाउन पेमेंट पर खरीदकर घर ला सकते हैं. इसके बाद 5.90 लाख रुपये लोन आसानी से मिल जाएगा.

यह लोन ग्राहकों को 10 फीसदी ब्याज दर पर मिलेगा. फिर साल तक हर महीना के हिसाब से 12,536 रुपये की किस्त भरनी पड़ेगी. Tata Punch Pure मैनुअल पेट्रोल फाइनेंस कराने पर 5 साल में करीब 1.62 लाख रुपये ब्याज के रूप में देने होंगे.