जब बात होती है सीलिंग फैन्स की तो इसे हर मौसम का साथी माना जाता है। इसलिए इसे टाइम-टाइम पर क्लीन करना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है। अगर नहीं करते हैं तो इसके ऊपर एक परत मोटी धूल की इक्कठा हो जाती है। वैसे तो अधिकतर लोग सीलिंग फैन को क्लीन करने के लिए सीढ़ी का सहारा लेते हैं। लेकिन जो लोग अधिक उम्र के हो चुके हैं या जिन्हें सीढ़ी चढ़ने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, उनके लिए आज हम ये आसान से टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं कि सीलिंग फैन को कैसे आसानी से साफ़ करें वो भी बिना किसी दिक्कत के।

सीलिंग फैन डस्टर का कर सकते हैं इस्तेमाल

सीलिंग फैन का यूज़ करने के लिए आप इसके स्पेशल रूप से डिज़ाइन किए गए क्लीनिंग डस्टर का यूज़ भी कर सकते हैं। इसे आप आसानी से बाजार से खरीद सकते हैं। इससे आपका फैन बहुत ही ज्यादा आसानी से साफ़ हो जाएगा कुछ ही मिनटों में और आपको किसी तरह की कोई दिक्कत का सामना भी नहीं करना पड़ेगा।

जानिए कि सीलिंग फैन डस्टर का किस तरीके से कर सकते हैं इस्तेमाल

सबसे पहले आपको सीलिंग फैन डस्टर को लिक्विड सोप के घोल में डुबोना होगा। फिर इसे निचोड़कर आप आसानी से पंखे को क्लीन कर सकते हैं, वो भी बिना किसी दिक्कत के। आप देखेंगें कि कुछ ही मिनटों में आसानी से सारी धूल-मिटटी साफ़ हो जाएगी।

वैक्यूम क्लीनर भी है बड़े काम का

वैसे तो वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल अभी तक केवल नीचे की सरफेस को क्लीन करने के लिए किया होगा, लेकिन क्या आपको पता है कि इससे आप आसानी से पंखे की सफाई भी कर सकते हैं।

वैक्यूम क्लीनर से करें पंखे की सफाई

वैक्यूम क्लीनर से पंखा साफ़ करने के लिए वैक्यूम के हैंडल को पकड़ें और इसे ब्लेड पर घुमा दें। फिर इससे ब्रश को अटैक करना न भूलें इससे सभी तरह की चिपकी हुई धूल मिटटी निकल भागेगी।

डस्टिंग ब्रश

अगर आपको घर की दीवारों पर से धूल और जाला हटाना है तो डस्टिंग ब्रश का इस्तेमाल आप कर सकते हैं। इससे बहुत ही ज्यादा आसान तरीके से बिलकुल पंखा साफ हो जाएगा और चमकने लगेगा।

डस्टिंग ब्रश से करें पंखें की साफ सफाई

डस्टिंग ब्रश को इस्तेमाल करने के लिए आपको पहले जमी हुई धूल को साफ़ करना है। फिर इसे गीला करें और पंखें को अच्छे से साफ़ कर लें।

हैंगर से करें साफ सफाई

सीलिंग फैन को आप हैंगर की मदद से भी क्लीन कर सकते हैं। इसलिए एक कपड़े को लें और उसे हैंगर में बाँध के साफ़ करें। फिर इसके नीचे एक लकड़ी को बांधकर साफ़-सफाई करें। आपका पंखा प्रॉपर तरीके से साफ़ हो जाएगा।

ये कुछ आसान तरीके थे जिसकी मदद से आप पंखा साफ़ कर सकते हैं। वहीं, इन तरीकों को अपनाने से आपको किसी तरह की प्रॉब्लम भी नहीं फेस करनी पड़ेगी।

Latest News