HOME LOAN UPDATE: सरकार की तरफ से कई ऐसी योजनाएं चलाई जा रही हैं जो घर और अपार्टमेंट खरीदने व जमीन खरीदारी को लोोगं के लिए वरदान साबित हो रही हैं. घर, मकान और जमीन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो फिर बिल्कुल भी देर नहीं करें, क्योंकि सरकार की स्कीम का फायदा उठाकर आप मौके पर चौका मार सकते हैं.

सरकार अब होम लोन दे रही है, जिसका आप लाभ ले सकते हैं. ये लंबे पीरियड के लिए कम ब्याज दर पर वित्तीय सहायता प्रदान करता है, जिसका अवसर आपने हाथ से निकाला तो फिर पछतावा करना होगा. होम लोन प्राप्त करने के लिए बाद ईएमआई के जरिए इसकी पेमेंट की जाती है. लोन की पूरी समय-सीमा होने पर बैंक प्रॉपर्टी से पूरा अधिकार वापस कर लेता है.

पब्लिक सेक्टर में कई ऐसे बैंक हैं जो 75 लाख रुपये तक होम लोने देने का काम कर रहे हैं. ऐसे में कौन सा बैंक ऐसा है जो कम ब्याज दरों पर 75 लाख रुपये तक का लोन दे रहा है. आप यह जानकर इस स्कीम का फायदा प्राप्त कर सकते हैं.

Read More: बड़ा ट्रेन हादसा टला, चलती गाड़ी दो हिस्सों में बंटते ही यात्रियों में मची चीख-पुकार

Read More: 9000 रुपए से कम में बिक रहा Samsung का 3 कैमरे वाला फोन, जल्द उठाएं इस शानदार डील का फायदा

कौन कितनी ब्याज दरों पर दे रहा लोन?

होम लोन पर सभी बैंकों की ब्याज दरें अलग-अलग हैं. ऐसे में अगर आप 75 लाख रुपये का होम लोन लेना चाहते हैं तो पहले ब्याज दरों को जान सकते हैं, जिससे सारा कंफ्यूजन भी खत्म हो जाएगा. भारतीय स्टेट ऑफ इंडिया यानी एसबीआी से आप होम लोन लते हैं तो 8.50 फीसदी से लेकर 9.85 फीसदी तक ब्याज भरने की जरूरत होगी.

बैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहकों को 8.40 फीसदी से 19.90 फीसदी तक होम लोन दे रहा है. अगर आप यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से होम लोन लेना चाहते हैं तो 8.35 फीसदी से 10.90 फीसदी तक ब्याज दर पर होम लोन ले सकते हैं. पंजाब नेशनल बैंक(पीएनबी) से आप 8.40 फीसदी से 10.15 प्रतिशत ब्याज दर पर लोन ले सकते हैं.

बैंक ऑफ इंडिया 75 लाख रुपये का लोन 8.40 फीसदी से लेकर 10.85 फीसदी ब्याज दरों के हिसाब से दे रहा है. केनरा बैंक इतने लोन पर 8.40 फीसदी से 11.15 फीसदी तक ब्याज की वसूली कर रहा है.

प्राइवेट सेक्टर के बैंक ले रहे इतना ब्याज

Read More: Income Tax Refund: नहीं आई रिफंड की रकम तो फिर आईटीआर हो गया कैंसिल! यूं करें चेक, जानें तरीका

Read More: सेल ही सेल! गिर गई OnePlus के इन स्मार्टफोंस की कीमत, यहां लगी एक से एक लिस्ट

प्राइवेट सेक्टर के बैंक भी 75 लाख रुपये तक का होम लोन कम ब्याज दरों पर दे रहे हैं. कोटक महिंद्रा बैंक 75 लाख रुपये के लोन पर 8.70 फीसदी ब्याज की वसूली कर रहा है. आईसीआईसीआई बैंक भी 8.75 फीसदी के हिसाब से लोन दे रहा है. एक्सिस बैंक 8.75 फीसदी और 9.65 प्रतिशत तक ब्याज पर लोन दे रहा है. एचएसबीसी बैंक 8.50 फीसदी ब्याज पर लोन का वितरण कर रहा है.

Latest News